Jupiter in Astrology: जानिए, कैसे बृहस्पति बनेंगे आपकी किस्मत की डुप्लीकेट चाबी

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2025 - 09:21 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Jupiter in Astrology: आपके जीवन में जुपिटर एक्टिवेट होगा तब आपको लगेगा कि सराउंडिंग आपका साथ दे रही है। तब तक आपको लगेगा कि आप जो भी कर रहे हैं वो किसी न किसी अच्छे रिजल्ट में जा रहा है और ज्यूं-ज्यू जुपिटर मुरझाए आपको लगेगा किस्मत मानो रूठ सी गई है। मन में जितने भी आपको जीवन में रिजेक्शंस मिलती हैं वह सारी जुपिटर के रूठने पे मिलती हैं। जब आपको लगता है समय वेस्ट हो रहा है जीवन में कुछ भी अच्छा जुड़ नहीं रहा है यह जुपिटर के नाराज होने की जुपिटर के मुरझाने की निशानी है। आज जानेंगे कौन-कौन सी ऐसी चीजें हैं जिनको देख के हम जान सकते हैं कि हमारे जीवन में जुपिटर एक्टिवेटेड है कि नहीं है और अगर एक्टिवेटेड नहीं है तो क्या-क्या किया जाए ?

नौ ग्रहों में जुपिटर सबसे विशाल प्लेनेट है। जुपिटर आपके बर्थ चार्ट में एक्टिवेटेड होंगे तो फिजिकल लेवल पर बात करें तो ये मन में ऑक्सीजन का संचार बहुत बढ़िया बढ़ाते हैं। कई लोग बिल्कुल चीजों को पढ़ते तो हैं वो केवल सुनते हैं, वह समझते नहीं है चीजों को यह जुपिटर के खराब होने की निशानी है। किसी भी इंसान को जो भी उसने सीख रखा है जो भी उसने पढ़ रखा है है अगर उसका कॉन्फिडेंस उसके अंदर नहीं है यह जुपिटर के खराब होने की निशानियां है। जब जुपिटर खराब होते हैं तब इंसान के मनी के पैसे के लिए गए जो फैसले होते हैं खराब होने शुरू हो जाते हैं। बृहस्पति के खराब हो जाने की यही जुपिटर जब रिश्तों में आ जाते हैं है तो ऐसा इंसान हर रिश्ते मको हाईजैक करना चाहता है। जुपिटर का सबसे बड़ा एलिमेंट है विश्वास। तभी जुपिटर धनु राशि के साथ और मीन राशि के साथ जोड़ के देखा गया है। बर्थ चार्ट किस्मत का घर नौवां भाव, नौवां भाव खाली किस्मत कनेक्शन नहीं होता, नौवां भाव यह इंसान के धर्म-कर्म का होता है। जुपिटर जिनके खराब होते हैं वह किसी भी एक नियम को फॉलो नहीं कर पाते। वह जीवन में कोई भी चीज अडेप्ट करेंगे बहुत जल्दी उस चीज को छोड़ देंगे। जिम जाना शुरू करेंगे, जिम जाना छोड़ देंगे। आप जब तक नियमों को फॉलो नहीं करेंगे जब तक आप ईश्वर के ऊपर या किसी और के ऊपर फेथ नहीं रखेंगे तब तक आपके जुपिटर आपका साथ नहीं देंगे। जब-जब जुपिटर को सही करवाना होता है तो पूजा पाठ बताया जाता है क्योंकि पूजा-पाठ करने से इंसान के अंदर फेथ एलिमेंट बहुत अच्छे से बढ़ता है। 

PunjabKesari Jupiter in Astrology

घर में जुपिटर के खराब होने की निशानी क्या है ?

इंसान की संतान या तो होती नहीं है हो जाए तो उसको संतान के प्रति अलग-अलग तरह से चिंताएं आ जाती हैं। कई बार संतान हेल्थ के मामले में इतनी कमजोर होती है कि उस इंसान के मन में उसको लेके लगातार चिंता आनी शुरू हो जाती है। कई बार संतान इतनी नालायक निकलती है कि उनके फ्यूचर को लेके  इंसान को चिंता आनी शुरू हो जाती है यह जुपिटर के खराब होने की बहुत बड़ी निशानी होती है संतान का आपके अकॉर्डिंग बिहेव ना करना या संतान का आपके बनाए हुए रूल्स के अकॉर्डिंग बिहेव ना करना जब संतान उस घर के रिचुअल्स को मानना बंद कर दे पेरेंट्स का कहा मानना बंद कर दे गलत रास्ते पर चली जाए यह उस इंसान के जुपिटर के और उस घर के वास्तु में जुपिटर के खराब होने की बहुत बड़ी निशानी होती है अब जुपिटर खराब होंगे ना सेहत में यह जुपिटर क्या करेंगे फेफड़ों की यानी सांस लेने की कोई भी दिक्कत जुपिटर के खराब होने से आएगी। मेटाबोलिज्म की दिक्कत, लिवर की फंक्शनिंग की कोई भी दिक्कत यह जुपिटर के खराब होने से आएगी। अच्छा जुपिटर आपके धन को विस्तार देगा यह आपके नाम को विस्तार देगा आपके काम को बढ़ाएगा लेकिन खराब जुपिटर अगर सेहत को खराब करें तो यह शरीर की चर्बी बढ़ाएगा। जुपिटर के खराब होने की बहुत बड़ी निशानी यह होती है इंसान सीखता कुछ नहीं है न पिछली गलतियों से सीखता है ,न अपनी पढ़ाई से सीखता है ऐसे लोग सर्टिफाइड अनपढ़ होते हैं। यानी उनके पास सर्टिफिकेट तो होते हैं लेकिन आता कुछ नहीं है। यह जुपिटर के खराब होने की बहुत बड़ी निशानी होती है। अच्छे जुपिटर वाले लोग खुद जीवन में एक्सपेंड करेंगे और अपनी मदद से आपको भी एक्सपेंड करने में मदद करेंगे। जिनके जुपिटर बहुत अच्छे हैं, उनके धन के भाव से जुड़े हुए हैं इनके बारे में एक चीज फेमस होती है कि ये अपना पैसा किसी को भी देना उनका पैसा उनके जीवन में चमत्कार घटित करता है। खराब जुपिटर वालों के साथ बिल्कुल उल्टा होता है ये किसी की मदद करने जाते हैं उनकी मदद तो नहीं कर पाते बल्कि काम को और बिगाड़ के भी आ जाते हैं। जुपिटर आपके अंदर का जो बेस्ट पॉसिबल चीजें हैं वो सामने लेकर आता है। 

PunjabKesari Jupiter in Astrology

जुपिटर को मजबूत करने के उपाय 

 नाभी, माथे, जीभ पर केसर का तिलक लगाए। इसको रूटीन में करने से जुपिटर के पॉजिटिव प्रभाव मिलने शुरू होते हैं। 

किसी को भी लगता है उसके जुपिटर नीच है तो उनको किसी ना किसी फॉर्म में सोना अपने शरीर पर धारण करना चाहिए। 

घर के अंदर वेंटिलेशन खोलिए। जितना आपके घर के अंदर वेंटिलेशन ऑक्सीजन आएगी  उतना आपके जीवन में बृहस्पति आएंगे। 

अपने घर के अंदर नॉर्थ-ईस्ट एरिया को साफ रखिए। अपने घर के अंदर अगर हो सके तो मुख्य द्वार को साफ रखिए। यह जुपिटर के सही होने का एक बहुत बड़ा कारण बन जाते हैं। यह चीजें खराब हो तो आपके जुपिटर कुंडली में चाहे अच्छे भी बैठे हो तो भी खराब हो जाते हैं। 

PunjabKesari Jupiter in Astrology


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News