Joshimath news: जोशीमठ के लिए 1658 करोड़ की पुनर्निर्माण योजना मंजूर

punjabkesari.in Friday, Dec 01, 2023 - 09:58 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

नई दिल्ली (प.स.): केंद्र ने उत्तराखंड के जोशीमठ के लिए 1658.17 करोड़ रुपए की पुनर्निर्माण योजना को वीरवार को मंजूरी दी। जोशीमठ पिछले दिनों भूस्खलन और जमीन धंसने से प्रभावित हुआ था। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति ने पुनर्निर्माण योजना को मंजूरी दी। एक आधिकारिक बयान के अनुसार इस योजना के तहत 1079.96 करोड़ रुपए की केन्द्रीय सहायता राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष के पुनर्निर्माण प्रकोष्ठ से दी जाएगी। 

बयान के अनुसार उत्तराखंड सरकार राहत के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष से 126.41 करोड़ रुपए और राज्य के बजट से 451.80 करोड़ रुपए मुहैया कराएगी। इसमें पुनर्वास के लिए 91.82 करोड़ रुपए की भूमि अधिग्रहण लागत भी शामिल है। बयान में कहा गया है कि जोशीमठ भूस्खलन और भू-धंसाव से प्रभावित हुआ था और केन्द्र सरकार ने राज्य को सभी आवश्यक तकनीकी और अन्य जरूरी सहायता प्रदान की है। इसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एन.डी.एम.ए.) के मार्गदर्शन में सभी तकनीकी एजैंसियों ने त्वरित कार्रवाई कर जोशीमठ के लिए ‘रिकवरी’ योजना तैयार करने में राज्य सरकार की मदद की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News