रामलला का पलकें झपकाने वाला वीडियो वायरल, देखकर श्रद्धालु बोले ‘जय श्री राम’

punjabkesari.in Wednesday, Jan 24, 2024 - 07:04 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

जालंधर (इंट): अयोध्या के राम मंदिर के भव्य उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद दूसरे दिन भी माहौल उत्सवी बना हुआ है। इसी बीच झपकती आंखों और अभिव्यंजक चेहरे की गतिविधियों के साथ भगवान राम को जीवंत रूप में प्रदर्शित करने वाला एक वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है।  यह वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है और जो भी इसे देख रहा है, वह मंत्रमुग्ध होकर कह रहा है ‘जय श्रीराम’।  दरअसल रामलला की 51 इंच की मूर्ति बेहद मनमोहक है। इस मूर्ति की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर छा चुकी है। हर कोई अपनी प्रोफाइल से लेकर स्टेटस और रील्स तक में रामलला की इस मूर्ति की तस्वीर को शेयर कर रहा है। अब सोशल मीडिया पर रामलला का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रामलला पलकें झपकाते नजर आ रहे हैं।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रयोग से बना है वीडियो
एक नजर देखने पर यह वीडियो बिलकुल वास्तविक लग रहा है, लेकिन इसकी प्रमाणिकता करने से पता चला है कि वीडियो कृत्रिम बुद्धिमत्ता (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) का प्रयोग करते हुए बनाया गया है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की शुरुआत 1950 के दशक में हुई थी। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का अर्थ है बनावटी (कृत्रिम) तरीके से विकसित की गई बौद्धिक क्षमता। इसके जरिए कम्प्यूटर सिस्टम या रोबोटिक सिस्टम तैयार किया जाता है, जिसे उन्हीं तर्कों के आधार पर चलाने का प्रयास किया जाता है जिसके आधार पर मानव मस्तिष्क काम करता है।

यूजर्स ने वीडियो बनाने वाले का किया शुक्रिया
वायरल वीडियो में रामलला की मूर्ति के जब आप आंखें झपकाते हुए मनमोहक दृश्य को देखेंगे तो भावविभोर हो उठेंगे। सच मानें तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की जानकारी न रखने वालों के लिए रामलला की जीवंत मूर्ति का यह वीडियो किसी चमत्कार से कम नहीं है।  यूजर्स सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि वे इस वीडियो को देखकर मंत्रमुग्ध हैं। एक यूजर ने लिखा कि इस वीडियो में हमारे रामलला बेहद मासूम और पहले से ज्यादा दिव्य लग रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करने के लिए शुक्रिया। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि जिसने भी यह किया, उसे कोटि-कोटि धन्यवाद।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News