Jaipur: भगवान महावीर की मूर्ति की आंखें और भौहें निकालीं
punjabkesari.in Tuesday, Feb 07, 2023 - 08:52 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
जयपुर (अशोक) : राजस्थान के सिरोही जिले में स्थित जैन मंदिर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। उन्होंने मंदिर में स्थापित भगवान महावीर की प्रतिमा को खंडित कर दिया और आंखें एवं भौहें निकाल ले गए। घटना के बाद जैन समुदाय में भारी आक्रोश है। समुदाय के लोग आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के साथ ही तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
जैन समुदाय का कहना है कि यदि पुलिस समय रहते कार्रवाई नहीं करेगी तो वे देशव्यापी आंदोलन करेंगे। पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर लिया है।