आंध्र प्रदेश में ट्रक से टकराई वैन, 4 तीर्थयात्रियों की मौत
punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 10:52 AM (IST)
श्रीकाकुलम (एजैंसी): आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के कोटबोम्माली गांव में रविवार को एक वैन की खड़े ट्रक से टक्कर में 4 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और 6 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि मध्य प्रदेश के 10 लोगों का एक समूह तीर्थयात्रा पर था।
ओडिशा राज्य के पुरी में मशहूर पुरी जगन्नाथ मंदिर के दर्शन करने के बाद वे पहाड़ी मंदिर श्रीशैलम जा रहे थे। इसी बीच वैन की ट्रक से टक्कर में विजय सिंह तोमर (65), उशीर सिंह (62), संतोष बाई (62) और बोरो सिंह पवार (60) की मौत हो गई।
