Jagannath Temple : आज खुलेगा जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार
punjabkesari.in Sunday, Jul 14, 2024 - 08:48 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
भुवनेश्वर (एजैंसी) : ओडिशा सरकार पुरी में भगवान जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार को 46 साल बाद रविवार को खोलेगी ताकि आभूषणों और अन्य मूल्यवान सामानों की सूची बनाई जा सके।
रत्न भंडार आखिरी बार 1978 में खोला गया था। उड़ीसा उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति विश्वनाथ रथ की अध्यक्षता वाली विशेष समिति के सदस्य सौमेंद्र मुदुली ने कहा, ‘ पारंपरिक पोशाक के साथ हम सबसे पहले मंदिर के अंदर भगवान लोकनाथ की पूजा-अर्चना करेंगे।’ एहतियात के तौर पर पहले अधिकृत कर्मचारी और एक सपेरा रत्न भंडार में प्रवेश करेगा।