अंतर्राष्ट्रीय सिख अध्ययन केन्द्र शुरू, सिख बच्चे कर सकेंगे रिसर्च

punjabkesari.in Tuesday, Apr 12, 2022 - 08:41 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
नई दिल्ली (ब्यूरो) संसद से सटे श्री गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब परिसर में अंतर्राष्ट्रीय सिख अध्ययन केन्द्र शुरू हो गया। अब सिख विद्यार्थी सिख धर्म, श्री गुरुग्रंथ साहिब और गुरुओं के बारे में अध्ययन कर सकेंगे। रिसर्च करने वालों के लिए यह केंद्र बहुत बड़ा तोहफा है। इसमें श्री गुरु ग्रंथ साहिब पर रिसर्च की जा सकेगी। इस केंद्र के जरिए धर्म प्रचार, कीर्तन, सिख इतिहास एवं पंजाबी भाषा को बढ़ावा देने में भी मदद मिल सकेगी।

पांच तख्तों के जत्थेदार साहिबान की मौजूदगी में अंतर्राष्ट्रीय सिख अध्ययन केन्द्र व श्री गुरु तेग बहादुर होलोग्राफिक ऑडिटोरियम का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर अकाल पुरख के आगे अरदास की गई। अध्ययन केंद्र से जुड़े रवेल सिंह के मुताबिक इस अंतर्राष्ट्रीय सिख अध्ययन सैंटर को किसी विश्वविद्यालय से जोड़ा जाएगा ताकि हर वर्ष 2 बच्चों को स्कालरशिप दी जा सके। यह केंद्र उन बच्चों के लिए बहुत कारगर साबित होगा, जो गुरु ग्रंथ साहिब पर रिसर्च करना चाहते हैं।

कमेटी के अध्यक्ष हरमीत सिंह 
कालका व महासचिव जगदीप सिंह काहलों ने कहा कि आज का दिन महत्वपूर्ण है क्योंकि इस प्रोजैक्ट का उद्घाटन स्वयं पांच 
तख्त के जत्थेदार साहिबान के कर-कमलों द्वारा हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News