Inspirational Story: अगर आपके पास होगी यह एक चीज तो मिलेगा हर संकट का समाधान

punjabkesari.in Sunday, Oct 26, 2025 - 07:00 AM (IST)

 शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Inspirational Story: किसी गांव में एक गरीब व्यक्ति रहता था। एक दिन वह भिक्षा मांगने पास के शहर के एक धनवान व्यापारी के घर गया। व्यापारी बेहद खुश था।

 व्यक्ति ने पूछा, “आज आप इतने खुश क्यों हैं?” व्यापारी ने बताया, “आज मुझे भगवान की कृपा से पुत्र की प्राप्ति हुई है।”

PunjabKesari Inspirational Story

व्यापारी ने उसे सोने की एक मुहर दे दी। वह व्यक्ति व्यापारी को दुआएं देता हुआ चला गया। अन्य घरों से उसे ढेर सारा आटा मिला। शाम को अपने गांव लौटते हुए उसने सुरक्षा की दृष्टि से मुहर को आटे में छुपा लिया।

जब वह घने जंगल से गुजर रहा था तब उसे डाकुओं ने घेर लिया और कहा “ऐ बुड्ढे ! तेरे पास जो कुछ भी है हमारे हवाले कर दे वरना जान से हाथ धोना पड़ेगा।”

PunjabKesari Inspirational Story

वह घबरा गया, पर उसने धीरज नहीं खोया और डाकुओं के सरदार से कहा “मेरे पास सोने की मुहर है। यह तुम ले जाओ पर यह आटा मेरे पास ही रहने दो।” डाकुओं के सरदार ने सोचा कि यह आटा हमें क्यों नहीं दे रहा जबकि मुहर जैसी कीमती चीज देने को तैयार है।

 तब सरदार ने पूछा, “तुम हमें आटा न देकर मुहर क्यों दे रहे हो ?”

व्यक्ति ने कहा, “क्योंकि यह आटा चमत्कारी है और रोज एक सोने की मुहर उत्पन्न करता है।” सरदार ने सोचा कि इससे यह आटा ही ले लिया जाए। यह सोचकर उसने मुहर वहीं फैंक दी और आटा लेकर भाग गया। व्यक्ति का यह विश्वास दृढ़ हो गया कि संकट में भी धैर्य बनाए रखने पर सफलता जरूर मिलती है।

PunjabKesari Inspirational Story
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News