Inspirational Story: इस कहानी में छिपा है जीवन का असली सार, एक बार अपनाने से जीवन बन जाएगा खुशनुमा
punjabkesari.in Tuesday, Jun 04, 2024 - 08:01 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Inspirational Story: किसी गांव में दो परिवारों के बीच बंजर भूमि का पुराना विवाद था पर कोई समझौता न हो सका। एक दिन एक गांववासी की सलाह पर दोनों परिवारों के लोग गांव के मंदिर में एक संत से मिलने पहुंचे।
समस्या सुन संत बोले, “उस भूमि के दो बराबर हिस्से करो। दोनों परिवार भूमि पर परिश्रम करें। जो परिवार अपने हिस्से पर शीघ्र फसल उगाएगा, संपूर्ण भूमि का अधिकारी वही होगा।
दोनों परिवार भूमि खोदने में जुट गए। यह सब करते हुए छह माह व्यतीत हो गए परन्तु भूमि अनाज उगाने योग्य न बन सकी।
दोनों परिवारों के लोग फिर संत से मिले। उन्होंने उनकी गिनती की। उनमें तीन जन कम निकले। पता चला कि विगत छ: माह में एक परिवार का मुखिया, उसकी मां तथा दूसरे परिवार का युवा पुत्र मर चुके थे।
संत बोले, “बच्चो ! क्या ये तीन मृतक व्यक्ति विवादित भूमि का कुछ अंश स्वयं के साथ ले जा पाए ? मैंने भूमि के दो टुकड़े जानबूझ कर करवाए ताकि तुम इस पर परिश्रम कर भूमि तथा स्वयं के सत्य का आकलन कर सको।
अब तुम दोनों को यह महसूस हो जाना चाहिए कि भूमि के लिए लड़ने-झगड़ने में कोई लाभ नहीं। जितना संभव हो जीवन को प्रेमपूर्वक, परस्पर हंस-खेल कर व्यतीत करो। यही जीवन का सार है। सब लोग चुपचाप अपने-अपने घर लौट आए।