Inspirational Story: क्या स्वर्ग और नर्क वास्तव में होते हैं ?

punjabkesari.in Thursday, Mar 07, 2024 - 10:51 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Inspirational Story: बात उन दिनों की है जब जापान में समुराई योद्धा हुआ करते थे। ये योद्धा बड़े ही बहादुर होते थे। नोबुगिशे ऐसा ही एक समुराई योद्धा था। नोबुगिशे ने यह कला बहुत दिनों की साधना के बाद पाई थी, मगर साधना के दौरान उसके दिमाग में एक सवाल ने घर कर लिया था।

सवाल यह था कि क्या स्वर्ग और नर्क वाकई होते हैं ? इस सवाल का जवाब जानने के लिए नोबुगिशे काफी भटका। फिर एक दिन उसने किसी से सुना कि गुरु हाकुइन उसकी समस्या का समाधान कर सकते हैं।

PunjabKesari Inspirational Story

अब नोबुगिशे उनके पास आया और पूछा,  “गुरु जी, मुझे इस बात का जवाब कहीं नहीं मिल रहा है कि क्या स्वर्ग और नर्क वास्तव में होते हैं।”

“तुम कौन हो ?” हाकुइन ने पूछा।

सैनिक ने उत्तर दिया, “मैं समुराई हूं।” तुम सैनिक हो ?

हाकुइन ने आश्चर्य से कहा, “तुम्हारे जैसे व्यक्ति को कौन राजा अपना सैनिक बनाएगा? तुम भिखारी की तरह दिखते हो ?”

PunjabKesari Inspirational Story

गुरु के मुंह से यह सुनकर नोबुगिशे को इतना गुस्सा आया कि उसका हाथ अपनी तलवार की मूठ पर चला गया। हाकुइन ने यह देखकर कहा, “अच्छा, तो तुम्हारे पास तलवार भी है। लेकिन इसमें इतनी धार नहीं कि यह मेरा सर कलम कर सके।”

अब नोबुगिशे ने एक झटके से अपनी तलवार म्यान से निकाल ली।

हाकुइन ने कहा, “देखो, नर्क का द्वार खुल गया।” यह सुनते ही समुराई नोबुगिशे को हाकुइन का मंतव्य समझ में आ गया। उसने तलवार नीचे रख दी और गुरु के समक्ष दंडवत हो गया।

हाकुइन ने कहा, “देखो, स्वर्ग का द्वार खुल गया।”

PunjabKesari Inspirational Story
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Recommended News

Related News