Inspirational Story: जीवन में बदलाव चाहते हैं तो आइए करें कब्रिस्तान की सैर

punjabkesari.in Friday, May 26, 2023 - 09:04 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Inspirational Story: संत बहलोल जिस राज्य में रहते थे, वहां का शासक बेहद लालची और अत्याचारी था। एक बार वर्षा अधिक होने के कारण कब्रिस्तान की मिट्टी बह गई। कब्रों में हड्डियां आदि नजर आने लगीं। संत बहलोल वहीं बैठकर कुछ हड्डियों को सामने रख उनमें से कुछ तलाश करने लगे। उसी समय बादशाह की सवारी उधर आ निकली।

PunjabKesari Inspirational Story

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

राजा ने संत बहलोल से पूछा, ‘‘तुम इन मुर्दा हड्डियों में क्या तलाश रहे हो?’’

संत बहलोल ने कहा, ‘‘राजन, मेरे और आपके बाप-दादा इस दुनिया से जा चुके हैं। मैं खोज रहा हूं कि मेरे बाप की खोपड़ी कौन-सी है और आपके अब्बा हुजूर की कौन-सी ?’’

PunjabKesari Inspirational Story

यह सुनकर बादशाह हंसते हुए बोला, ‘‘क्या नादानों जैसी बातें कर रहे हो? भला मुर्दा खोपड़ियों में कुछ फर्क हुआ करता है, जो तुम इन्हें पहचान लोगे।

संत बहलोल ने कहा, ‘‘तो फिर हुजूर, चार दिन की झूठी दुनिया की चमक के लिए बड़े लोग मगरूर होकर गरीबों को छोटा क्यों समझते हैं ?’’

PunjabKesari Inspirational Story

बहलोल के ये शब्द बादशाह के दिल पर तीर की तरह असर कर गए। बहलोल को धन्यवाद देते हुए उस दिन से बादशाह ने जुल्म करना बंद कर दिया।

PunjabKesari kundli

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News

Recommended News