Inspirational Story: खुद को सबसे होशियार समझने वाले इस कथा को जरूर पढ़ें
punjabkesari.in Thursday, Mar 02, 2023 - 08:59 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Inspirational Story: अस्पेंस्की रूस के एक महान विचारक और दार्शनिक थे। शुरूआत में उन्हें अपने ज्ञान पर बहुत घमंड था। उन्हीं दिनों महान विचारक गुरजिएफ की भी दूर-दूर तक ख्याति फैली थी। अस्पेंस्की एक बार गुरजिएफ के पास पहुंचे। उन्होंने उनसे भी धर्म और दर्शन पर बहस करने और कुछ नया जानने की इच्छा प्रकट की।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
गुरजिएफ पहुंचे हुए संत और दार्शनिक थे। वह उनके मनोभावों को ताड़ गए।
उन्होंने कहा, ‘‘अस्पेंस्की ! मैं अपना और तुम्हारा समय नष्ट नहीं करना चाहता इसलिए तुम्हें एक सादा कागज दे रहा हूं। इसमें तुम जो कुछ जानते हो और जो नहीं जानते हो, दोनों लिख दो क्योंकि जो तुम पहले से जानते हो उस पर चर्चा करना व्यर्थ है। जो तुम नहीं जानते हो, उसी पर चर्चा होगी।’’
बात एकदम सीधी थी लेकिन अस्पेंस्की के लिए अपने ज्ञान और अज्ञानता की स्थिति को व्यक्त करना बड़ा कठिन काम था। वह उलझन में पड़ गए।
उन्होंने गुरजिएफ के चरणों में कोरा कागज रख दिया और कहा, ‘‘महाराज ! मैं कुछ नहीं जानता, अब आप ही कुछ बताओ।
यह सुनकर गुरजिएफ विनम्रता से बोले, ‘‘ठीक है, अब तुम जानने योग्य पहली बात यह जान गए हो कि तुम कुछ नहीं जानते। यह ज्ञान की पहली सीढ़ी है। अब तुम्हें कुछ सिखाया तथा बताया जा सकता है।’’
यह सुनकर अस्पेंस्की को ज्ञान का जितना अभिमान था, सब चकनाचूर हो गया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
सड़क से रहड़ी हटाने की कहने पर पुलिस अधिकारी को खानी पड़ी गालियां, युवती ने झूठे केस में फंसाने की धमकी

Holy dip in Pushkar Sarovar: पुष्कर सरोवर में हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डूबकी

Recommended News

Nirjala Ekadashi: आज इस तरह की गई पूजा दिलाएगी जन्म-मरण के बंधन से मुक्ति, पढ़ें कथा

गुरुवार को भूलकर भी न करें ये काम, नहीं तो घर में होने लगेगा सब अशुभ

घर में सुख- समृद्धि लाता है सफेद ''आक का पौधा''! मिलेगी ढेर सारी बरकत, होगी धन की बरसात

Tourism Development: पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह बोले- मथुरा में जल्द होगा 18 परियोजनाओं का लोकार्पण