Inspirational Story: कमजोर स्टूडेंट्स में होती है ये कमाल की बात

punjabkesari.in Friday, Feb 04, 2022 - 09:58 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Inspirational Story: एक गुरु के दो शिष्य थे। एक पढ़ाई में बहुत तेज और विद्वान था तथा दूसरा कमजोर। पहले शिष्य का हर जगह सम्मान होता था, जबकि दूसरे शिष्य की लोग उपेक्षा करते थे। एक दिन रोष में दूसरा शिष्य गुरु जी के पास जाकर बोला, ‘‘गुरु जी, मैं उससे पहले से आपके पास विद्या ग्रहण कर रहा हूं। फिर भी आपने उसे मुझसे अधिक शिक्षा दी।’’

PunjabKesari Inspirational Story

गुरु जी थोड़ी देर मौन रहने के बाद बोले, ‘‘पहले तुम एक कहानी सुनो। एक यात्री कहीं जा रहा था। रास्ते में उसे प्यास लगी। थोड़ी दूर जाकर उसे एक कुआं मिला। कुएं पर बाल्टी तो थी लेकिन रस्सी नहीं थी इसलिए वह आगे बढ़ गया। थोड़ी देर बाद एक दूसरा यात्री उस कुएं के पास आया। कुएं पर रस्सी न देखकर उसने इधर-उधर देखा। पास में ही बड़ी-बड़ी घास उगी थी। उसने घास उखाड़ कर उससे रस्सी बनानी प्रारंभ की। थोड़ी देर में एक लम्बी रस्सी तैयार हो गई जिसकी सहायता से उसने कुएं से पानी निकाला और अपनी प्यास बुझा ली।’’

PunjabKesari Inspirational Story

गुरु जी ने उस शिष्य से पूछा, ‘‘अब तुम मुझे यह बताओ कि प्यास किस यात्री को ज्यादा लगी थी?’’ शिष्य ने तुरन्त उत्तर दिया कि दूसरे यात्री को। 

गुरु जी बोले, ‘‘प्यास दूसरे यात्री को ज्यादा लगी थी। यह हम इसलिए कह सकते हैं क्योंकि उसने प्यास बुझाने के लिए परिश्रम किया। उसी प्रकार तुम्हारे सहपाठी में ज्ञान की प्यास है जिसे बुझाने के लिए वह कठिन परिश्रम करता है जबकि तुम ऐसा नहीं करते।’’ शिष्य को अपने प्रश्र का उत्तर मिल चुका था। वह भी कठिन परिश्रम में जुट गया।

PunjabKesari Inspirational Story


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News