Inspirational Context: इस कहानी से सीखें सच्चा डॉक्टर बनने के लिए क्या चाहिए? डिग्री से ज्यादा महत्वपूर्ण गुण

punjabkesari.in Thursday, Oct 16, 2025 - 06:00 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Inspirational Context: एक बार रसायन शास्त्री आचार्य नागार्जुन को एक सहायक की जरूरत थी। उन्होंने अपने पुराने शिष्यों को बताया तो शिष्यों ने कई युवकों को आचार्य के पास भेजा। आचार्य ने परीक्षा लेकर दो युवकों को चुना और दोनों को एक-एक रसायन तैयार करके लाने का आदेश दिया।

PunjabKesari Inspirational Context

पहला युवक दो दिन बाद रसायन तैयार करके ले आया। आचार्य बहुत प्रसन्न हुए और युवक से पूछा, “तुमने बहुत जल्दी रसायन तैयार कर लिया, कुछ परेशानी तो नहीं हुई?” युवक बोला, “परेशानी तो आई। मेरे माता-पिता बीमार थे फिर भी समय निकाल कर मैंने रसायन तैयार कर लिया।”

कुछ देर बाद दूसरा युवक बिना रसायन लिए खाली हाथ आ गया और बोला, “आचार्य जी क्षमा करें, मैं रसायन तैयार नहीं कर पाया क्योंकि यहां से जाते हुए रास्ते में एक बुजुर्ग व्यक्ति मिल गया जो पीड़ा से कराह रहा था। मुझसे उसकी पीड़ा देखी नहीं गई। मैं उसे अपने घर ले गया और उसके इलाज में लग गया। अब वह पूरी तरह स्वस्थ है। आप यदि आज्ञा दें तो मैं रसायन तैयार करके ले आऊं।”

PunjabKesari Inspirational Context

आचार्य नागार्जुन ने मुस्कुरा कर कहा, ‘‘वत्स, तुम्हें अब रसायन बनाने की जरूरत नहीं है। कल से तुम मेरे साथ रहकर काम कर सकते हो।’’ फिर पहले युवक से बोले, ‘‘तुम्हें  अपने अंदर और सुधार करने की जरूरत है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सच्चा चिकित्सक वह है जिसके अंदर मानवता भरी हो। उसके भीतर यह विवेक होना आवश्यक है कि पहले क्या करें।’’

PunjabKesari Inspirational Context


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News