Inspirational Context: मूर्खों से सीखा गया ज्ञान क्यों रहता है सबसे गहरा?

punjabkesari.in Tuesday, Oct 14, 2025 - 06:00 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Inspirational Context: यूनान के महान दार्शनिक अरस्तु से एक विद्वान ने कहा, ‘‘मैं आपके गुरु से मिलना चाहता हूं।’’ अरस्तु ने जवाब दिया, ‘‘आप हमारे गुरु से मिल नहीं सकते।’’ विद्वान ने कहा, ‘‘क्या वह अब इस दुनिया में नहीं हैं?’’

PunjabKesari Inspirational Context

अरस्तु ने कहा, ‘‘हमारे गुरु कभी नहीं मरते।’’ विद्वान को अरस्तु की पहेली समझ में नहीं आई। उन्होंने कहा, ‘‘आपकी बात मैं समझ नहीं पा रहा हूं?’’ अरस्तु ने कहा, ‘‘दुनिया के सभी मूर्ख हमारे गुरु हैं और दुनिया में मूर्ख कभी नहीं मरते।’’

अरस्तु की बात सुनकर विद्वान ने मन ही मन सोचा कि अरस्तु जरूर पागल हो गए हैं। भला इतने महान व्यक्ति का गुरु मूर्ख कैसे हो सकता है?

फिर भी उन्होंने साहस करके कहा, ‘‘लोग ज्ञान की खोज में गुरुकुल से लेकर विद्वानों और आचार्यों तक की शरण में जाते हैं। मूर्ख की शरण में जाते हुए मैंने आज तक किसी को नहीं देखा।’’

PunjabKesari Inspirational Context

अरस्तु ने कहा, ‘‘दरअसल मैं हर समय यह चिंतन मनन करता हूं कि किसी व्यक्ति को उसके किस अवगुण के कारण मूर्ख समझा जाता है। मैं आत्म निरीक्षण करता हूं कि कहीं वह अवगुण मेरे अंदर भी तो नहीं है? यदि मेरे भीतर भी वह अवगुण है तो उसे दूर करने की कोशिश करता हूं। यदि दुनिया में मूर्ख नहीं होते तो मैं आज कुछ भी नहीं होता। विद्वान हमें क्या सिखाएगा?

वह तो खुद ही विद्वता के अहंकार से दबा होता है। अब आप ही बताइए कि मेरा गुरु कौन हुआ?’’ अरस्तु की बात सुनकर विद्वान का अहंकार चूर-चूर हो गया। वह बोला, ‘‘मैं आपसे जितना कुछ सीखने की उम्मीद लेकर आया था उससे कहीं ज्यादा सीख कर जा रहा हूं।’’ अरस्तु ने कहा, ‘‘सीखने की कोई सीमा नहीं होती, कोई उम्र नहीं होती और न ही किसी गुरु की आवश्यकता पड़ती है।’

PunjabKesari Inspirational Context


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News