Inspirational Context: सही और गलत में अंतर कैसे करें ?

punjabkesari.in Saturday, Dec 28, 2024 - 11:04 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Inspirational Story: एक गुरु अपने आश्रम में दूर-दराज से आए शिष्यों को शिक्षा देते थे। एक बार आश्रम में एक छात्र चोरी करते हुए पकड़ा गया। मामला गुरु के ध्यान में लाया और उनसे निवेदन किया गया कि ऐसे छात्र को तो आश्रम से बाहर निकाल देना चाहिए। गुरु ने इस बात की ओर कोई ध्यान नहीं दिया। कुछ समय बाद वही विद्यार्थी फिर से चोरी करते हुए पकड़ा गया और फिर से बात गुरु तक पहुंची। 

PunjabKesari Inspirational Context

गुरु ने फिर उस बात को अनसुना कर दिया। इससे दूसरे शिष्य क्रोधित हो गए। उन्होंने गुस्से में कहा कि अगर इस छात्र को आश्रम से बाहर नहीं निकाला जाता तो वे आश्रम छोड़ देंगे।

जब यह बात गुरु तक पहुंची तो उन्होंने अपने सभी शिष्यों को बुलाया और उनसे कहा, “आप सभी जानते हो कि क्या सही है और क्या गलत। 

PunjabKesari Inspirational Context

आप अगर चाहते हो तो और कहीं जाकर भी अध्ययन कर सकते हो लेकिन यह छात्र जो चोरी के आरोप में पकड़ा गया है वह नहीं जानता  कि उसके लिए क्या सही है और क्या गलत।”

अगर मैं भी इसे सही और गलत का भेद नहीं बताऊंगा तो कौन बताएगा ? मेरे ज्ञान की सबसे ज्यादा जरूरत तो इसी छात्र को है। मैं इसे यहीं रखना चाहूंगा आप अगर आश्रम छोड़कर जाना चाहते हैं तो जा सकते हो।

जिस छात्र ने चोरी की थी उसकी आंखों से अश्रु बह रहे थे और वह बार-बार अपने किए पर माफी मांग रहा था।

PunjabKesari Inspirational Context
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News