Inspirational Context: प्रसिद्ध साहित्यकार एच.सी. वेल्स का मां के लिए प्यार कर देगा आपकी भी आंखें नम
punjabkesari.in Monday, Sep 18, 2023 - 07:46 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Inspirational Story: प्रसिद्ध साहित्यकार एच.सी. वेल्स तीन मंजिला भव्य मकान के एक छोटे-से कमरे में सादगी से रहते थे। मकान का एक बड़ा तथा आधुनिक सुविधाओं से युक्त कमरा उन्होंने अपनी नौकरानी को रहने के लिए दिया हुआ था।
एक दिन उनका एक साहित्य प्रेमी मिलने आया। उसने मकान के तमाम कमरों का अवलोकन करने के बाद पूछा, “तुम एक छोटे से कमरे में रहते हो जबकि नौकरानी को एक बड़ा और भव्य कमरा रहने को दिया हुआ है ?”
वेल्स ने कहा, “मेरे प्रिय मित्र, मैं जिस महिला का बेटा हूं वह कभी लंदन के एक परिवार में नौकरानी का काम करती थी। नौकरी करके उसने मुझे पढ़ाया, योग्य बनाया। मैं आज जो कुछ भी हूं उस नौकरानी मां की वजह से ही हूं।
मेरी मां आज नहीं है किन्तु नौकरी वाली प्रत्येक महिला में मैं अपनी मां के दर्शन करता हूं इसलिए मैंने अपने मकान का अच्छे से अच्छा कमरा नौकरानी मां को दिया हुआ है। यह शब्द कहते-कहते वेल्स की आंखें अपनी दिवंगत मां को याद कर नम हो उठीं।