Inspirational Context: जीवन को आनंदित व सुखमय बनाने के लिए दूसरों की इस चीज का रखें ध्यान

punjabkesari.in Saturday, May 13, 2023 - 09:12 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के सा

Vallabhbhai Patel story: एक गांव के कुछ विद्यार्थी प्रतिदिन दूसरे गांव की पाठशाला में एक साथ जाते और लौटते थे। एक दिन वापस लौटते समय उन्हें लगा कि उनमें से एक विद्यार्थी कम है। खोजने पर पता चला कि वह विद्यार्थी पीछे रह गया है। सभी विद्यार्थी वापस उसके पास पहुंचे।

PunjabKesari Vallabhbhai Patel story

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

एक विद्यार्थी ने पूछा, ‘‘तुम पीछे क्यों रुक गए हो?

PunjabKesari Vallabhbhai Patel story

उस विद्यार्थी ने वहीं से कहा, ‘‘ठहरो, मैं आता हूं।’’ वह धरती में गड़े हुए खूंटे को उखाड़ने के लिए उसे जोर-जोर से हिला रहा था।

तभी एक मित्र ने पूछा, ‘‘तुम उस खूंटे को क्यों उखाड़ना चाहते हो?

तब उस विद्यार्थी ने कहा, ‘‘वह बीच मार्ग में था और वहां आने-जाने वाला उसकी ठोकर से गिर पड़ता था इसलिए मैंने उसे हटाना ही उचित समझा।

PunjabKesari Vallabhbhai Patel story

 यह बात सुनकर सभी बच्चे आश्चर्यचकित हो गए।

यह विद्यार्थी और कोई नहीं बल्कि स्वतंत्र भारत के प्रथम गृहमंत्री लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल थे। यदि हम अपने अतिरिक्त दूसरों की सुख-सुविधा के बारे में भी विचार करें तो जीवन और अधिक आनंदित व सुखमय हो जाता है।
PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News