अथाह संपत्ति का मालिक बना देते है इन भावों में शनि
punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 03:58 PM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
शनि ग्रह एक तरह के ग्रह हैं, जो सीधे-सीधे हमारे करियर, जॉब, बिजनेस को पूरी तरह से ग्रिप करके रखते हैं और पूरी तरह से प्रभावित करते हैं। तो आइए जानते हैं कि आपके शनि कुंडली में जिस भी घर में है या चलते-चलते शनि जिस भी घर में आ जाएंगे। यह आपको नतीजे किस तरह के देंगे। शनि आपके रिश्तों को भी प्रभावित करेंगे। धन, हेल्थ को भी हर चीज को प्रभावित करेंगे। लेकिन क्योंकि शनि जो है मकर राशि के लॉर्ड है। मकर राशि करियर की यह होती है। आपके काम कारोबार की राशि शनि कुंभ राशि के लॉर्ड है यानी करियर से होने वाली इनकम की राशि कुंभ है। शनि के पास जो सबसे पहली ड्यूटी होती है, आपके करियर को एक दिशा देना होता है। आप शनि को समझ लेंगे तो अपने करियर को बड़ी अच्छी दिशा दे पाएंगे। लेकिन अगर आपने शनि को डिकोड नहीं किया या उल्टी दिशा में चलते गए तो फिर यह शनि आपको पनिश करना भी शुरू कर देते हैं। शनि अगर आपके लग्न में लगी है। शनि अब लग्न में ऊर्जा होती है। सूर्य की मंगल शनि अपने आप में एक बूढ़े स्लो चलने वाले प्लनेट होते हैं। यहां पे शनि अपने आप में अनफिट पाते हैं। जिसके भी लग्न में शनि होते हैं, ऐसा इंसान बड़े एक सलीके से एक टेमो से काम करने वाला और जल्दी गुस्सा कर जाने वाला होते हैं। लेकिन ऐसा इंसान अगर सिस्टमेटिक होकर इंपल्सिव न हो अपने आप में उतार-चढ़ाव न आने दे औैर पूरी तरह से कंसिस्टेंट रहे तो यह शनि उसको अपने करियर में बहुत तरक्की देते हैं। गोचर में चलते-चलते किसी के भी लग्न में शनि आ गए हैं, तो वो समय जो ढाई साल का होता है, वो उस इंसान के लिए करियर में बहुत बड़े परिवर्तन का समय है। गोचर में शनि बड़े अच्छे हैं और लगन से सिलेक्ट है, तो उसके करियर में विलफुल बड़े अच्छे परिवर्तन करेंगे। लेकिन शनि अगर उसके बुरे हैं।
उनके कोई ढैया वगैरह चल रहा है, तो यह शनि लग्न से निकलेंगे और करियर में चेंज करेंगे। लेकिन यह चेंज बहुत पेन भरी होती है। कई लोगों को उनके साथ हो रही घटनाओं के बारे में पता नहीं होता है। लेकिन जिन लोगों के जिनके लगन को शनि निकल गए होते हैं, उन लोगों के साथ बुरा तो होता है। लेकिन कुदरत ने आपके लिए बहुत अच्छा सोच के रखा होता है। यह होता है जब चलते-चलते शनि लग्न से निकले लेकिन किसी पीड़ा से नहीं। यह आपको चेंज तो देंगे लेकिन पीड़ा के द्वारा देंगे। शनि किसी के सेकंड हाउस में दूसरा भाव है। यहां पे शनि के इंसान को कंजूस भी कह सकते हैं या कूद कमट के पैसा खर्च करने वाला इंसान भी कह सकता है। ऐसा इंसान जो है यह बातचीत करने में भी अपने शब्दों को भी बहुत संभल के यूज़ करता है।
ऐसे लोगों को कई बार झूठ बोलने की आदत हो जाती है। ओवर प्रॉमिस करने की आदत हो जाती है। शनि जब सेकंड हाउस में होते हैं, तो यह लोग अपने खाने को कई बार बेस पड़ाते हैं। ऐसे एक्ट्रे चलते-चलते जब शनि सेकंड हाउस में है, तो ऐसा इंसान जो है अपने परिवार की वजह से अपने काम कारोबार में कोई बदलाव ले आता है। परिवार की तरफ से अगर उसकी कुंडली में शुक्र अच्छे होंगे न बृहस्पति अच्छी तो परिवार के सपोर्ट से शनि इन ढाई सालों में इस इंसान के करियर को चेंज करते हैं। कई बार अपनी वोकल कैपेबिलिटी अपने बोलने की कला की वजह से ऐसा इंसान अपने करियर में कुछ बहुत अच्छा कर लेता है। शनि अगर किसी के थर्ड हाउस में हैं, तो नॉर्मली देखा गया है कि ऐसा इंसान को न जीवन में लिक्विडिटी की कमी बार-बार आती रहती है। ऐसा इंसान जो है लैंड एंड प्रॉपर्टी अगर अपने नाम पर बनाए तो उसको परेशानियां आनी शुरू हो जाती है। ऐसे लोगों को हो सके तो 48 इयर्स के आयु के बाद ही अपना घर बनाए। शनि थर्ड हाउस में होगा न तो नॉर्मली।
ऐसे लोग जो होते हैं न यह एक अपना लिमिटेड सा ही सर्कल रखते हैं। बहुत ज्यादा अपने सर्कल को एक्सपेंड नहीं करते और लेकिन जो सर्कल रखते हैं उसको अच्छे से निभाते हैं। चलते-चलते शनि थर्ड हाउस में आ जाए न तो ऐसा इंसान नई स्किल्स सीखने की वजह से अपने काम कारोबार मेंटर से चेंज लेके आ सकता है। भाइयों बहनों के साथ मिलके अपने काम में कोई चेंज लेकर आते हैं। अगर इस कुंडली में बुध खराब हैं, तो भाइयों बहनों सिर्फ लड़ाई- झगड़े की वजह से इनके काम कारोबार में कोई डिवीजन हो जाती है। काम कारोबार में खराबी तब होती है जब शनि जिनके फोर्थ हाउस में होते हैं। ऐसे ओवरथिंकिंग एंजाइटटी का शिकार होते हैं। ऐसे लोग जो है इनके मन में निराशा का भाव इतना होता है कि एक लिमिट से ज्यादा अपने काम में ग्रोथ नहीं कर पाते हैं। फिर फोर्थ हाउस के शनि इनको करियर में बड़ा आगे लेके जाते हैं लेकिन इनको ओवरथिंकिंग और नेगेटिवीटी से हमेशा बच के रहना चाहिए। लेकिन यही शनि जब कोर्ट हाउस से निकलते हैं, तो इमोशनल बिहेवियर की वजह से इनके काम कारोबार में कोई न कोई खराबी आती ह। उन ढाई सालों में इनको अपने भावनाओं पे पूरा कंट्रोल करना पड़ता है शनि अगर फिफ्थ हाउस में हो तो।
पांचवे भाव में शनि होंगे तो ऐसा इंसान जो है। यह विद्या के थ्रू पढ़ाने के थ्रू या किसी भी इंटेलेक्चुअल पर्स्यूट के थ्रू अपने करियर में तरक्की करते हैं। अगर ऐसा इंसान किसी पढ़ाई के मामले से जुड़ा रहे किसी भी बौद्धिक काम से जुड़ा रहे, तो यह शनि इसको बड़ी तरक्की देते हैं। शनि जब फिफ्थ हाउस से निकलेंगे न तो करियर में किसी न किसी तरह की ब्रेक रुकावट होती है। क्योंकि यह इनके करियर के अष्टम से शनि का गोचर हो रहा है और शनि छठे भाव में आए होते हैं। ऐसे लोग थोड़े से आलसी नेचक के बन जाते हैं। यह किसी के थ्रू अपना काम करवाने में माहिर होते हैं। लेकिन परफेक्शनिस्ट बिहेवियर इनका बनवाता है कि मेरे जैसा काम कोई नहीं कर सकता। इसलिए सभी को यह बहुत कस के रखते हैं। ऐसे लोग शनि के कामों से बहुत ज्यादा पैसा कमाते हैं। जैसे मशीन का काम, कंस्ट्रक्शन का काम। शनि छठे भाव में चलते-चलते आ जाए न तो ऐसे इंसान की लेबर इसको धोखा देती है। इसके अंदर काम करने वाले जो लोग हैं उनकी वजह से इसके जीवन में परेशानियां आती है। कम कारोबार स्वभाव है शनि सप्तम भाव में आ जाए तो ऐसा इंसान जो है लाइफ पार्टनर की गाइडेंस की वजह से अपने करियर में तरक्की बहुत करता है।
यह इनकी कुंडली यहां पे शनि कंफर्टेबल भी बहुत होता है। उच्च प्राय शनि होता है, तो शनि के जितने अच्छे एट्रिब्यूट है न यह सेवंथ हाउस में देखने को मिलते हैं। शनि सेवंथ हाउस में आ जाए न तो भी उस समय पे उस इंसान को अपने लाइफ पार्टनर या पार्टनर्स की वजह से अपने करियर में कुछ बहुत अच्छे बदलाव देखने को मिल जाते हैं। शनि अष्टम भाव में आ जाए आठवें भाव में तो यहां पे शनि जो है कहीं न कहीं सपोर्टेड भी फील करते हैं। ऐसे इंसान का धन लॉस की वजह से काम कारोबार में कोई मुश्किल आती है।फिर लैक ऑफ फेथ या गलतफहमियों की वजह से कोई जॉब या काम में किसी न किसी तरह की तकलीफ आती है। शनि जो है यह अष्टम में आ जाए तो उसे इंसान के स्लो होने की वजह से चीजों को पेंडिंग डालने की वजह से या सेहत के खराब होने की दूसरे काम कारोबार में कोई न कोई दिक्कत परेशानी आती है। शनि नौव भाव में आ जाए न हाउस में शनि आ जाए तो ऐसा इंसान जो है। यह अपने काम कारोबार में किसी न किसी तरह से अपने ऑप्टिमिज्म अपने आशावाद की वजह से बहुत अच्छा कर जाता है। ऐसे लोग जो है यह ठेकेदार बनते हैं। ऐसे लोग कॉन्ट्रक्टरशिप में वुडन वर्क में सिविल वक्स में होते हैं। इस तरह के कामों में अगर आ जाए तो फिर बहुत अच्छा पैसा कमा रहे होते हैं। शनि जब नाइंथ हाउस में आता है न तो ऐसा इंसान न एतबार की कमी दिखाता है। ऐसा इंसान सारे काम खुद करना चाहता है। ऐसा इंसान किसी पे यकीन नहीं करता और ढाई सालों में उसकी नेचर कुछ ऐसी हो जाती है और उस वजह से भी ये अपने काम कारोबार में किसी न किसी तकलीफ में फंस जाता है। शनि जब 10वें हाउस से निकलता है या शनि जिसके जन्म कुंडली में 10थ हाउस में होता है। ऐसे लोग जो हैं यह अपने काम में माहिर होते हैं। अपने काम में एक सिस्टम से चलने वाले होते हैं। इनके पास हमेशा अपने काम की एक चेक लिस्ट होती है और यह चेक लिस्ट जब तक पूरी नहीं हो जाती या एक प्रॉपर तरीके से काम करने वाले होती। अगर यह अपने काम को अस्तव्यस्त तरीके से करेंगे। फिर यहां पे जो शनि है यह इनके काम में इनको कभी भी तरक्की नहीं करते।
शनि अगर दव भाव में आ जाए तो यह भी शनि जो है इनके काम कारोबार में कुछ न कुछ बदलाव जरूर लेके आता है। बदलाव खुद ले आइए नहीं तो शनि लाएंगे तो तकलीफ होगी। शनि जिनके 11वें भाव में होते हैं। ऐसे लोग जो है यह थोड़े से ओवरथिंकर बन जाते हैं या चीजों को बहुत ज्यादा गहराई में सोचते। ऐसे लोग अपने काम का पहले ही एक अपने मन में मैप बना लेते हैं और उसके अकॉर्डिंग काम करते हैं। अगर शनि किसी के 11वें भाव में है और ऐसा इंसान जो है बिना प्लानिंग के काम करें न तो फिर उसके काम मंशा खराब करें। ऐसे इंसान को अपनी प्लानिंग केसाथ चलना चाहिए। उसकी प्लानिंग साल बाद वह खुद को जहां देखना चाहता है।कुछ सालों बाद वहां पर ही देखेगा। शनि उसके वारे न्यारे करवा देते हैं।
जब शनि 11वें भाव से निकलते हैं न तो ऐसा इंसान बहुत एक्सपेरिमेंटेटिव हो जाता है। अपने काम में तजुर्बे नए-नए करता है और उस वजह से कई बार यह चीज़ को बैक पैक कर जाती है और यह शनि उसको थोड़ा सा खराब करते हैं। शनि जब किसी के 12वें भाव से यानी यहां से निकलते हैं, तो ये शनि धन के दुश्मन बन जाते हैं। ऐसे इंसान फॉरेन में सेटल हो तो बहुत बढ़िया होता है। यहां पे सेटल हो तो बीच-बीच में बड़े-बड़े ऐसे इंस्टा होते हैं। इनकी लाइफ में जो इनके धन का नुकसान करते चलते हैं। शनि जब यहां से निकलगे तो ऐसे लोगों को नई जगह पर या नई प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट बहुत सोच-समझ के करना चाहिए। नहीं तो तकलीफ हो सकती है। ऐसे लोगों को चैरिटेबल हॉस्पिटल में कुछ न कुछ पैसे देते रहना चाहिए। ताकि उनका हेल्थ पे भी खर्चा कम हो। ऐसे लोग एकदम से अलूफ होके ऐसे काम करें उनको सूट करें।इनको टीम वर्क वैसे भी अवॉयड ही करना है। आपकी कुंडली चलते-चलते आ जाए तो उनके रिजल्ट थोड़े से डिफरेंट हो जाते हैं। लेकिन अल्टीमेटली शनि जो है यह आपके काम कारोबार को ही प्रभावित करते हैं।