कामयाब बनने के लिए Ignore करें ये चीज़

punjabkesari.in Monday, Jun 11, 2018 - 11:35 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें VIDEO)

PunjabKesari

एक बार की बात है, एक नि:संतान राजा था, वह बूढ़ा हो चुका था और उसे राज्य के लिए एक योग्य उत्तराधिकारी की चिंता सताने लगी थी। योग्य उत्तराधिकारी की खोज के लिए राजा ने पूरे राज्य में ढिंढोरा पिटवाया कि अमुक दिन शाम को जो मुझसे मिलने आएगा, उसे मैं अपने राज्य का एक हिस्सा दूंगा। 

राजा के इस निर्णय पर राज्य के प्रधानमंत्री ने रोष जताते हुए राजा से कहा, ‘‘महाराज! आपसे मिलने तो बहुत से लोग आएंगे और यदि सभी को उनका भाग देंगे तो राज्य के टुकड़े-टुकड़े हो जाएंगे। ऐसा अव्यावहारिक काम न करें।’’

PunjabKesari

राजा ने प्रधानमंत्री को आश्वस्त करते हुए कहा, ‘‘प्रधानमंत्री जी, आप  चिंता न करें, देखते रहें, क्या होता है।’’

निश्चित दिन जब सबको मिलना था, राजमहल के बगीचे में राजा ने एक विशाल मेले का आयोजन किया। मेले में नाच-गाने और शराब की महफिल जमी थी, खाने के लिए अनेक स्वादिष्ट पदार्थ थे। मेले में कई खेल भी हो रहे थे। राजा से मिलने आने वाले कितने ही लोग नाच-गाने में अटक गए, कितने ही सुरा-सुंदरी में, कितने ही आश्चर्यजनक खेलों में मग्न हो गए तथा कितने ही खाने-पीने, घूमने-फिरने के आनंद में डूब गए।
PunjabKesari

इस तरह समय बीतने लगा, पर इन सभी के बीच एक व्यक्ति ऐसा भी था जिसने किसी चीज की तरफ देखा भी नहीं क्योंकि उसके मन में निश्चित ध्येय था कि उसे राजा से मिलना ही है इसलिए वह बगीचा पार करके राजमहल के दरवाजे पर पहुंच गया। पर वहां खुली तलवार लेकर दो चौकीदार खड़े थे। उन्होंने उसे रोका। उनके रोकने को अनदेखा करके और चौकीदारों को धक्का मारकर वह दौड़कर राजमहल में चला गया, क्योंकि वह निश्चित समय पर राजा से मिलना चाहता था।

जैसे ही वह अंदर पहुंचा, राजा उसे सामने ही मिल गए और उन्होंने कहा, ‘‘मेरे राज्य में कोई व्यक्ति तो ऐसा मिला जो किसी प्रलोभन में फंसे बिना अपने ध्येय तक पहुंच सका। तुम्हें मैं आधा नहीं पूरा राजपाट दूंगा। तुम मेरे उत्तराधिकारी बनोगे। 


PunjabKesari

शिक्षा: सफल वही होता है, जो लक्ष्य का निर्धारण करता है, उस पर अड़िग रहता है, रास्ते में आने वाली हर कठिनाइयों का डटकर सामना करता है और छोटी-छोटी कठिनाइयों को नज़र अंदाज कर देता है। 

ये चार अक्षर बदल सकते हैं आपका भाग्य (देखें Video)
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News