Tuesday special: Life में चल रही ‘विघ्न-बाधाएं’ दूर करने के उपाय
punjabkesari.in Tuesday, Aug 17, 2021 - 08:21 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
How To Remove Problems Of Life: परिश्रम करने पर भी मनचाही कामयाबी हासिल नहीं हो रही है तो ज्योतिष शास्त्र में बहुत सारे ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिन्हें अपनाकर आप कारोबार, नौकरी, परीक्षा, इंटरव्यू आदि में अपने लिए सफलता का मार्ग खोल सकते हैं।
मंगलवार के दिन श्री हनुमान जी को एक रामायण भेंट करें।
मंगलवार के दिन श्री हनुमान जी के मंदिर में ध्वजा लगाएं।
सोमवार के दिन एक काला-सफेद दो रंगा कंबल मंदिर में दान दें।
किसी भी मंदिर में प्रतिदिन एक केला चढ़ाएं, यह 40 दिनों तक लगातार करें।
छिलके वाले 100 ग्राम बादाम लेकर उनके आधे बादाम श्री हनुमान जी के मंदिर में चढ़ाकर शेष बादामों को लाल कपड़े में भर के अपने पूजन स्थान में रख दें। एक साल बाद इन बादामों को नदी में प्रवाहित करके यही क्रिया पुन: कर लें।
यदि आपको शिक्षा के क्षेत्र में लगातार असफलताएं प्राप्त हो रही हों तो किसी भी शनिवार से मंगलवार तक लगातार चार दिनों तक छिलके वाले चार बादाम नदी में प्रवाहित करें।
श्री दत्तात्रेय तंत्र के अनुसार एक छोटी हंडिया में मदार, धतूरे, चिरचिटे, दूब, वर एवं पीपल की जड़, शमी, आम, गूलर का पत्ता, घी, दूध, चावल, चना, मूंग, गेहूं, तिल, शहद, डालकर ऊपर तक मट्ठा भर दें। शनिवार के दिन संध्याकाल के समय पीपल के पेड़ की जड़ में गाड़ दें।
मीठी रोटी बनाकर कुत्तों को खिलाएं।
एक शीशी में शहद एवं चांदी के टुकड़े डालकर रखें।
पढ़ते समय अपने सामने एक दर्पण (शीशा) रखकर पढ़ें। ऐसा करने से पढ़ाई में मन लगेगा और ध्यान नहीं भटकेगा।
परीक्षा के दिन पर्चा शुरू होने से पहले अपने मुंह में तुलसी के कुछ पत्ते दबा लें और परीक्षा के समाप्त होने पर उन्हें खा लें।
नित्य केशर का तिलक लगाएं।
अपने वजन के बराबर गेहूं+1 चाकू +1.25 किलोग्राम गुड़+1.25 मीटर लाल कपड़ा + लाल फूल+ ताम्बे का एक बर्तन+ दक्षिणा रविवार के दिन मंदिर में दान दें।
पॉकेट में लाल रुमाल रखें।
श्री गणेश जी एवं मां सरस्वती जी की पूजा करें।