ध्यान लगाने के लिए Follow करें गौतम बुद्ध की ये सीख

punjabkesari.in Saturday, May 25, 2019 - 09:46 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)

महात्मा बुद्ध अपने शिष्यों को ध्यान-अभ्यास बताते थे। किसी का 20 साल के अभ्यास से ध्यान सधा तो किसी का 40 साल के अभ्यास से। किसी का 50 वर्ष के अभ्यास से भी ध्यान नहीं सधा और किसी ने युवावस्था में ध्यान शुरू किया और वृद्धावस्था तक भी ध्यान नहीं सधा।

PunjabKesari How to Meditate Follow Gautam Buddha

महात्मा बुद्ध के निजी शिष्य थे आनंद। उन्होंने ध्यान के बारे में कभी बुद्ध से पूछा भी नहीं और बुद्ध ने उन्हें कभी बताया भी नहीं। आनंद बुद्ध को प्राणों से भी अधिक प्यार करते थे। रात-दिन उनकी सेवा में लगे रहते। एक बार आनंद के एक साथी ने उनसे कहा, ‘‘अब मुझे ध्यान की गहराइयों की अनुभूति हो रही है। अब चित्त बिल्कुल शांत हो गया है। इसकी प्राप्ति के लिए मुझे 80 साल लगे।’’

आनंद ने यह बात सुनी तो उन्हें लगा कि ‘‘अभी तक तो मुझे ऐसी अवस्था की प्राप्ति हुई ही नहीं।’’

आनंद ने अपने मन की बात बुद्ध को कही तो वह बोले, ‘‘ध्यान तो तुम्हारे लिए चुटकी बजाने जितना सरल है।’’

PunjabKesari How to Meditate Follow Gautam Buddha

बुद्ध ने आनंद को ध्यानाभ्यास बताया और तीसरे दिन आनंद ध्यान में डूब गए, समाधि में खो गए।

आनंद ने कहा, ‘‘भंते! क्या कारण है कि मैं वर्षों के बजाय 3 दिन में ही उस स्थिति को प्राप्त हो गया हूं?’’

बुद्ध हंसे, बोले, ‘‘वत्स! जो बिना सेवा के केवल ध्यान के द्वारा ही अंत:करण को शुद्ध करना चाहते हैं उनके लिए यह एक बहुत लम्बी यात्रा है। सेवा के द्वारा तुम्हारा अंत:करण इतना अधिक निर्मल और पावन हो चुका है कि अब तुम्हारे लिए ध्यान और समाधि बहुत ही आसान हो गए हैं।’’

PunjabKesari How to Meditate Follow Gautam Buddha

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News