आपका राशिफल- 22 मई , 2019

punjabkesari.in Wednesday, May 22, 2019 - 08:04 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)

आज बुधवार तारीख 22 मई 2019 को जेष्ठ कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि है। चंद्र धनु राशि में रहेंगे व पूर्वाषाढा नक्षत्र का योग रहेगा। आज एकदंत संकष्टी चतुर्थी पर गणेश के एकदंत स्वरूप के पूजन का विधान है। इनके उपायों से विघ्नों का विनाश होता है, भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है, पारिवारिक विपदा से मुक्ति मिलती है और रुके हुए मांगलिक कार्य संपन्न होते हैं। पंडित कमल नंदलाल से अपना आज का राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें।

PunjabKesari Horoscope news in hindi

भाग्यांक- 3

शुभ रंग- पीला

शुभ दिशा- ईशान,

राहुकाल- 12:18 से 14:00

गोधूलि वेला- 18:51 से 20:07

चंद्रोदय- 22:28 पर

विशेष: एकदंत संकष्टी चतुर्थी।

PunjabKesari Horoscope news in hindi

विघ्न विनाश का विशेष उपाय: गणपती की विधिवत पूजा करें, दूर्वा चढ़ाएं। रुद्राक्ष माल से गुडलक मंत्र: ॐ एकदंताय नमः जपें। चार लड्डू का भोग लगाकर ब्राह्मण को दान करें। रात में दूध में मिश्री घोलकर चंद्रमा को अर्घ्य दें।

आज का ख़ास उपाय: शक्कर मिली दही में छाया देखकर गणपती पर चढ़ाएं, रुके मांगलिक कार्य संपन्न होंगे।

बर्थ डे का खास उपाय: गणेश जी पर बेलफल चढ़ाएं, भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी।

PunjabKesari Horoscope news in hindi

मैरिज एनिवर्सरी का खास उपाय: गणेश जी पर चढ़े गोलोचन से घर के मेन गेट पर तिलक करें, पारिवारिक विपदा से मुक्ति मिलेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News