आपका राशिफल- 30 अप्रैल, 2019

punjabkesari.in Tuesday, Apr 30, 2019 - 08:20 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)

आज मंगलवार 30 अप्रैल, 2019 वैशाख कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि है। वैसाख कृष्ण ग्यारस के उपलक्ष्य में वरूथिनी एकादशी का पर्व मनाया जाएगा।  इस एकादशी के बारे में श्रीकृष्ण युधिष्ठिर को बताते हैं कि नर्मदा नदी के तट पर मान्धाता नामक अत्यंत दानशील व तपस्वी था। एक दिन जंगल में तपस्या करते हुए राजा मान्धाता पर जंगली भालू ने हमला कर दिया व राजा का पैर चबा डाला परंतु राजा तपस्या में लीन रहा। भालू राजा को घसीटकर जंगल में ले गया। राजा बहुत घबराया, परंतु उसने हिंसा न करके श्रीहरी से प्रार्थना की। उसकी पुकार सुनकर भगवान श्री विष्णु प्रकट हुए और उन्होंने चक्र से भालू का वध किया। श्रीहरि ने शोकाकुल राजा से कहा 'हे वत्स! तुम मथुरा जाकर मेरे वराह अवतार के पूजन से वरुथिनी एकादशी का पालन करो। राजा ने मथुरा जाकर वैसा ही किया जिससे से वह शीघ्र ही पुन: सुंदर और संपूर्ण अंगों वाला हो गया। वरूथिनी एकादशी के पालन करने से भौतिक सुख प्राप्त होते हैं, सुख-सौभाग्य कि प्राप्ति होती है, पाप व ताप दूर होते हैं, अनन्त शक्ति मिलती है और हर संकट से रक्षा होती है। 

ग्रह नक्षत्रों का बात करें तो चंद्र कुंभ राशि में रहेंगे व शतभीषा नक्षत्र का योग रहेगा। पंडित कमल नंदलाल से अपना आज का राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें

PunjabKesari

भाग्यांक- 9

शुभ रंग- नारंगी

शुभ दिशा- दक्षिण  

राहुकाल- 03:35 पी.एम से 05:13 पी.एम

इंद्रयोग- 05:46 ए.एम. से 05:11 ए.एम.

PunjabKesariबर्थ डे का खास उपाय: भगवान विष्णु पर चढ़ी मौली कलाई पर बांधें, प्रॉफ़ेशन में प्रमोशन मिलेगा।

आज का ख़ास उपाय: भगवान लक्ष्मी-नायारण पर 11 लाल फूल चढ़ाएं, सौभाग्य की प्राप्ति होगी। 

मैरिज एनिवर्सरी का खास उपाय: दंपत्ति राधा-कृष्ण पर चढ़े लाल-चंदन से एक दूसरे को तिलक करें, दांपत्य में मधुरता बढ़ेगी।

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News