आपका राशिफल- 24 अप्रैल, 2020

punjabkesari.in Friday, Apr 24, 2020 - 08:09 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Horoscope news in hindi: आज 24 अप्रैल, शुक्रवार वैशाख शुक्ल पक्ष की उदया तिथि प्रतिपदा है। जो प्रात: 10:02 तक रहने वाली है तत्पश्चात द्वितीया तिथि का आरंभ हो जाएगा। आधी रात्रि को 2:35 पर बुध ग्रह मेष राशि में प्रवेश करने वाले हैं। फिर 9 मई की प्रात: 9:46 मिनट तक ये यहीं पर रहेंगे। रात 11:32 तक आयुष्मान योग भी रहेगा। ये खुशहाली देने वाला योग है। इस दौरान किया गया कोई भी काम सारा जीवन सुख-समृद्धि देता है। अपना आज का राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें।

PunjabKesari Horoscope news in hindi

सायं 6:39 तक भरणी नक्षत्र रहेगा। भरणी से भाव है जो किसी का पालन-पोषण करे। इस नक्षत्र में जन्म लेने वाले लोग सत्यवादी हरिशचन्द्र की भांति सदा सत्य बोलने वाले, धर्म-कर्म में बढ़-चढ़ कर भाग लेने वाले, उच्चकोटी के महात्मा होते हैं। इनके प्रोफैशन की बात करें तो ये रचनात्मक कामों में दिलचस्पी लेने वाले होते हैं। भरणी नक्षत्र में जन्म लेने वाले अधिकतर लोग चित्रकार या फोटोग्राफर होते हैं। ये लाइफ में बहुत तरक्की हासिल करते हैं।

PunjabKesari Horoscope news in hindi

आज चन्द्र दर्शन का दिन भी है। हिंदू पंचांग के अनुसार इस दिन का विशेष धार्मिक महत्व है। जो व्यक्ति चंद्र देव की पूजा और व्रत करता है, उस मेंटल टेंशन और क्रोध की आदत से मुक्ति मिलती है। कहते हैं चंद्रमा ज्ञान, बुद्धि और मन के स्वामी ग्रह हैं। ग्रह दोष शांत करने के लिए चंद्र देव की दशोपचार पूजा करें। खीर को भोग लगाएं और इस मंत्र का जाप करें-

ॐ क्षीरपुत्राय विद्महे अमृत तत्वाय धीमहि, तन्नो चन्द्र: प्रचोदयात

PunjabKesari Horoscope news in hindi

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News