Holi Special Trains 2023: 6 व 7 मार्च को चलेंगी होली स्पेशल रेलगाड़ियां

punjabkesari.in Sunday, Mar 05, 2023 - 10:36 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

फिरोजपुर (मल्होत्रा): होली के त्यौहार पर रेलगाड़ियों में बढ़ने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेल विभाग द्वारा 6 और 7 मार्च को अमृतसर से दरभंगा और जम्मू तवी से पटना के मध्य होली स्पैशल रेलगाड़ियां चलाने का निर्णय लिया गया है। विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार गाड़ी संख्या 04662 अमृतसर रेलवे स्टेशन से 6 मार्च को सुबह 8.10 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 11.15 बजे दरभंगा पहुंचेगी। वहां से 7 मार्च को गाड़ी संख्या 04661 दोपहर 2.15 बजे रवाना होकर अगले दिन सायं 7.15 बजे अमृतसर पहुंचेगी।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

इस गाड़ी का दोनों दिशाओं में ठहराव ब्यास, जालंधर सिटी, लुधियाना, सरहिंद, राजपुरा, अंबाला कैंट, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोरखपुर, नरकटियागंज, बेटीहा, बापूधाम मोतीहरी, मुज फरनगर, समस्तीपुर स्टेशनों पर होगा। गाड़ी सं या 04664 ज मूतवी स्टेशन से 6 मार्च को सायं 5.35 बजे चलकर अगले दिन रात 9.15 बजे पटना पहुंचेगी।

पटना से गाड़ी सं या 04663 को 7 मार्च को रात 11.45 बजे रवाना किया जाएगा जो अगले दिन सायं 5.35 बजे ज मूतवी पहुंचेगी।  इन गाडिय़ों का दोनों दिशाओं में ठहराव पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना, सरहिंद, राजपुरा, अंबाला कैंट, यमुनानगर स्टेशनों पर होगा।

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News