Holi bhai dooj: होली भाई दूज पर इस पूजा विधि और शुभ मुहूर्त में बहनें भाई को करें तिलक
punjabkesari.in Saturday, Mar 15, 2025 - 11:39 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Holi bhai dooj 2025: होली भाई दूज का पर्व आमतौर पर दीपावली के बाद मनाया जाता है लेकिन बहुत सारे स्थानों पर होली के बाद चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि को भी बहने अपने भाई को तिलक लगाकर उसके लिए मंगलकामनाएं करती हैं। तो इस तरह भाई दूज का पर्व साल में 2 बार मनाया जाता है। इसे भाई दूज के अतिरिक्त अन्य बहुत सारे नामों से भी जाना जाता है जैसे भाई टीका, भाऊबीज, भाई बीज, भाई फोंटा और भ्रातृ द्वितीया।
Holi Bhai Dooj Katha 2025: यमपुरी से बचना है तो पढ़ें होली भाई दूज कथा !
Holi Bhai Dooj 2025 auspicious time होली भाई दूज 2025 शुभ मुहूर्त
चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि 15 मार्च की दोपहर 2:33 से आरंभ होगी और 16 मार्च को शाम 4:58 पर समाप्त होगी। हिंदू धर्म में कोई भी शुभ काम उदया तिथि को ध्यान में रखकर किया जाता है। उदया तिथि के अनुसार भाई दूज का पर्व 16 मार्च को मनाया जाएगा।
Holi Bhai Dooj Puja Vidhi होली भाई दूज पूजा विधि
भाई दूज के शुभ अवसर पर भाई अपनी बहनों के घर जाएं। ऐसा करने से दोनों को धन, यश, आयुष्य, धर्म, अर्थ एवं सुख की प्राप्ति होती है। बहनें अपने भाई को उचित आसन पर बैठाएं, धूप दीप से आरती उतारकर रोली एवं अक्षत से तिलक लगाएं और फूलों का हार पहनाए तत्पश्चात अपने हाथ से रसोई बनाएं और भाई के मनभावन पकवान उन्हें खिलाएं। भाई को अपनी क्षमता अनुसार बहन को द्रव्य, वस्त्र, स्वर्ण आदि भेंट करना चाहिए।