Hinglaj Bhawani Mandir: पाकिस्तान से श्री मां हिंगलाज माता की ज्योत पहुंची उदयपुर
punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2025 - 07:51 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_07_51_127670206hinglajbhawanimandir.jp.jpg)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
उदयपुर (पंजाब केसरी): पाकिस्तान के बलूचिस्तान स्थित श्री हिंगलाज माता की ज्योत शुक्रवार को उदयपुर पहुंची। जिसे मेलड़ी माता मंदिर के प्रांगण में नवनिर्मित मंदिर में मूर्ति स्थापना कर पधराई गई। बजरंग सेना मेवाड़ प्रमुख कमलेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि भगवती मेलडी माता मंदिर बापा सीताराम आश्रम पर प्रतिवर्ष के भांति 8 फरवरी तक बनाए जा रहे मूर्ति स्थापना उत्सव के तहत पाकिस्तान से हिंगलाज माता की ज्योत लेकर महंत विरमनाथ महाराज, साध्वी राजू बा, देवीपूजक समाज के महामंत्री नरेंद्र देलवाडिया, सेविका संगीता कंवर चौहान शुक्रवार को उदयपुर पहुंचे।
उदियापोल तक रास्ते में जगह-जगह भक्तों द्वारा स्वागत किया गया। ज्योत उदयापोल से रेलवे स्टेशन, पटेल सर्कल, पारस चौराहा, जोगणिया माता मंदिर, सैक्टर 11, रोडवेज डिपो, सेक्टर 13, सेक्टर 14 का रोशन जी की बाड़ी होते हुए बाईपास मेलडी माता मंदिर पहुंची।
इस मौके पर धर्म सभा में महंत विरामनाथ महाराज, साध्वी राजूबा ने गुजरात एवं आसपास के आए हुए संत—महंतों का माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया। उपस्थित संत-महंतों ने साध्वी राजू बा को मेलडी माता मंदिर के महंत के पद पर आसन ग्रहण करवा कर जिम्मेदारी सौंपी।