दुबई में नए हिंदू मंदिर के दर्शन के लिए श्रद्धालु उमड़े, दशहरे के दिन औपचारिक रूप से खुलेगा
punjabkesari.in Tuesday, Sep 13, 2022 - 09:59 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
दुबई (प.स.): इस महीने के शुरू में दुबई में नया हिंदू मंदिर खुलने के बाद संयुक्त अरब अमीरात (यू.ए.ई.) के हजारों निवासी यहां दर्शन के लिए उमड़ रहे हैं। इस मंदिर को आम लोगों के लिए औपचारिक रूप से 5 अक्तूबर को दशहरे के दिन खोला जाएगा। मंदिर सभी धर्मों के लोगों का स्वागत करता है और 16 देवताओं व अन्य आंतरिक साज-सज्जा देखने के लिए उपासकों और अन्य आगंतुकों को प्रवेश की अनुमति देता है।
मंदिर प्रबंधन ने अपनी वैबसाइट के माध्यम से क्यूआर-कोड आधारित बुकिंग प्रणाली सक्रिय करने के साथ 1 सितम्बर को मंदिर का अनौपचारिक उद्घाटन किया था। मंदिर में पहले दिन से ही और विशेष रूप से सप्ताहांत में बड़ी संख्या में आगंतुक आ रहे हैं।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें
मंदिर सुबह साढ़े 6 से रात 8 बजे तक खुला रहता है। अक्तूबर के अंत तक सप्ताहांत के लिए अधिकांश बुकिंग पहले ही हो चुकी है। बुकिंग प्रणाली अक्तूबर के अंत तक जारी रहेगी, इसके बाद आम जनता मंदिर के खुलने के समय में किसी भी समय दर्शन करने के लिए स्वतंत्र होगी।
वर्तमान में मंदिर में एकमात्र गतिविधि वैदिक श्लोकों के जाप की हो रही है, जिसके लिए 14 पंडितों का एक समूह विशेष रूप से भारत से आया है। आगंतुकों को मंत्रोच्चार में भाग लेने की अनुमति है।