Hindu Nav Varsh 2025: सालभर खुशहाली चाहते हैं तो हिंदू नववर्ष के पहले दिन राशि अनुसार करें उपाय

punjabkesari.in Sunday, Mar 30, 2025 - 10:57 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Hindu Nav Varsh 2025: हिंदू नववर्ष की शुरुआत 30 मार्च यानी आज से हो रही है। जीवन की शुरुआत करने के लिए हिंदू नववर्ष को बहुत शुभ माना गया है। इसी शुभ दिन में नवरात्रि की शुरुआत होती है। इसी के साथ हिंदू कैलेंडर बदल जाएगा और विक्रम संवत 2082 का आरंभ होगा। नए वर्ष के पहले दिन अपनी राशि के अनुसार, विशेष उपाय करने से पूरा वर्ष शुभ और सफल हो सकता है। तो आइए जानते हैं कि हिंदू नववर्ष के पहले दिन राशि अनुसार कौन से उपाय करने चाहिए। 

PunjabKesari Hindu Nav Varsh

मेष राशि
मेष राशि के जातक सुबह उठकर तांबे के लोटे में सूर्य देव को जल अर्पित करें और सूर्य देव के मंत्रों का जाप करें। 

वृष राशि 
वृष राशि के जातक सफेद रंग के वस्त्र धारण करें और माता लक्ष्मी की पूजा करें।

मिथुन राशि
हिंदू नववर्ष के दिन मिथुन राशि के जातक शिवलिंग पर जल और दूध चढ़ाएं। साथ ही शिव जी के नामों का जाप करें। 

कर्क राशि
कर्क राशि के जातक हिंदू नववर्ष के दिन माता दुर्गा की पूजा करें और नौ दिन तक दुर्गा सप्तशती का पाठ करें।  

सिंह राशि 
हिंदू नववर्ष के दिन सिंह राशि के जातक शनि देव की पूजा करें और सरसों के तेल का दीपक जलाएं।

कन्या राशि 
कन्या राशि के जातक हिंदू नववर्ष के दिन गणेश जी के मंदिर जाकर दर्शन करें और बप्पा को दूर्वा अर्पित करें। 

PunjabKesari Hindu Nav Varsh

तुला राशि 
हिंदू नववर्ष के दिन तुला राशि के जातक मस्तक पर लाल चंदन लगाएं और लाल मसूर की दाल शिव मंदिर में दान करें।

वृश्चिक राशि 
वृश्चिक राशि के जातक इस दिन माता सरस्वती की पूजा करें और माता को सफेद पुष्प अर्पित करें।

धनु राशि 
हिंदू नववर्ष के दिन धनु राशि के जातक हनुमान जी की पूजा करें और हनुमान चालीसा का पाठ करें। 

मकर राशि 
मकर राशि के जातक इस दिन मां पार्वती को श्रृंगार का समान चढ़ाएं और शिव जी को बेलपत्र अर्पित करें। 

कुंभ राशि 
हिंदू नववर्ष के दिन कुंभ राशि के जातक सूर्य देव को जल और कच्चे दूध में गुलाब के फूल डालकर अर्घ्य दें। 

मीन राशि 
मीन राशि के जातक इस दिन पीले रंग के वस्त्र पहनें और पीले पुष्पों उसे अपने घर की वंदनवार को सजाएं।

PunjabKesari Hindu Nav Varsh


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News