Hindu calendar January 2024: इस पखवाड़े के ‘दिन-पर्व-व्रत आदि’

punjabkesari.in Thursday, Jan 11, 2024 - 07:56 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

11 : गुरुवार : स्नान दान आदि की पौष की अमावस, श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि, पावागढ़ यात्रा (जैन)

PunjabKesari Hindu calendar January

12 : शुक्रवार : पौष शुक्ल पक्ष प्रारंभ, चंद्र दर्शन, आरोग्य व्रत, स्वामी श्री विवेकानंद जी की जयंती

PunjabKesari Hindu calendar January
13 : शनिवार : लोहड़ी महापर्व, रात्रि 11 बजकर 35 मिनट पर पंचक प्रारंभ, मुसलमानी महीना रज्जब एवं अजमेर शरीफ मोइनुद्दीन चिश्ती उर्स मेला शुरू (राजस्थान)

PunjabKesari Hindu calendar January
14 : रविवार: सिद्धि विनायक श्री गणेश चतुर्थी व्रत, मध्यरात्रि बाद 2 बजकर 43 मिनट पर सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेगा, सूर्य की मकर संक्रांति एवं माघ महीना प्रारंभ, माघ संक्रांति का पुण्यकाल अगले दिन प्रात: 9 बज कर 7 मिनट तक है, श्री गंगा सागर यात्रा (बंगाल), मेला माघी मुक्तसर, लोहड़ी मेला दाऊं मोहाली एवं बिन्दरख (रोपड़) पंजाब, पोंगल पर्व (दक्षिण भारत), तिल संक्रांति

PunjabKesari Hindu calendar January

15 : सोमवार : माघ संक्रांति का पुण्यकाल प्रात: 9 बजकर 7 मिनट तक है। भगत नामदेव जी का ज्योति ज्योत समाए दिवस।

PunjabKesari Hindu calendar January


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News