Hemkund Sahib 2025: श्री हेमकुंट साहिब गुरुद्वारा के कपाट 25 मई से खुलेंगे

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2025 - 07:34 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

शाहाबाद मारकंडा (राजन सपड़ा): उत्तराखंड के चमोली जिले में उच्च गढ़वाल हिमालय क्षेत्र में स्तिथ प्रसिद्ध गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब के कपाट वर्ष 2025 हेतु संगत के लिए 25 मई को खुलेंगे। 

गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब प्रबंधन ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह बिंद्रा ने बताया कि यात्रा के लिए पहले जत्थे की रवानगी 22 मई को ऋषिकेश लक्ष्मण झूला मार्ग पर स्थित गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब परिसर से होगी और इस धार्मिक आयोजन की शोभा बढ़ाने के लिए गुरुद्वारा ट्रस्ट द्वारा धार्मिक व अन्य सभी वर्गों से जुड़े महानुभावों को भी 22 मई को आमंत्रित किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News