Heavy snowfall in Kedarnath: केदारनाथ में भारी बर्फबारी, 4000 तीर्थयात्री फंसे
punjabkesari.in Friday, Apr 28, 2023 - 08:44 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
रुद्रप्रयाग/गोपेश्वर (ब्यूरो): बद्रीनाथ, केदारनाथ और गंगोत्री धामों में गुरुवार को बारिश और बर्फबारी के कारण यात्रियों को खासी दिक्कत उठानी पड़ी। केदारनाथ में करीब 12.30 बजे से भारी बर्फबारी शुरू हो गई। धाम में हो रही तेज बर्फबारी व निचले इलाकों में बारिश के कारण प्रशासन को यात्रा रोक देनी पड़ी।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
सोनप्रयाग में 2 बजे के बाद यात्रियों को आगे नहीं जाने दिया गया। यहां 4000 श्रद्धालु फंस गए हैं। पुलिस की ओर से अगस्त्यमुनि व अन्य स्थानों पर भी यात्रियों से मौसम ठीक होने तक होटल, लॉज में ही रुकने की अपील की गई है। धाम में तेज बर्फबारी के चलते कारोबारियों ने मंदिर मार्ग पर खुली दुकानें भी बंद कर दीं।