हाथ की रेखाओं से जानें, शादी और बच्चों का भविष्य !

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2025 - 02:27 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Hast Rekha Shastra: हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, कई लोग अपने भविष्य को जानने के लिए बहुत उत्सुक रहते है। हाथ की रेखाएं व्यक्ति के भविष्य के बारे में कई बातें बता सकती हैं, जिनमें विवाह और संतान से जुड़े संकेत भी शामिल होते हैं। अपने भविष्य से जुड़ी बातों को जानने के लिए लोग ज्योतिष आचार्य का सहारा लेते हैं। अगर अपने हाथों की लकीरों को ही ध्यान से देख ले, तो पता चल जाएगा कि  किस्मत में कितने बच्चे लिखे हैं और शादी कब होगी। तो आइए जानते हैं कि हाथों की लकीरों से अपने भविष्य के बारे में कैसे जाना जा सकता है।

PunjabKesari Hast Rekha Shastra

शादी का समय जानने का तरीका
विवाह रेखा छोटी रेखा होती है, जो छोटी उंगली और हृदय रेखा के बीच में स्थित होती है। विवाह रेखा हथेली में जितनी ऊपर होगी, विवाह उतनी देर से होगा। यदि यह हृदय रेखा के पास है, तो जल्दी विवाह होने के योग होते है। यदि यह नीचे की और है, तो विवाह में देरी हो सकती है।

PunjabKesari Hast Rekha Shastra

संतान रेखा से बच्चों का भविष्य
संतान रेखाएं विवाह रेखा के ऊपर या नीचे हल्की ऊर्ध्वाधर रेखाओं के रूप में पाई जाती हैं। जिन लोगों के हाथों की लकीरें स्पष्ट और गहरी होती है उन्हें स्वस्थ और सफल संतान की प्राप्ति होती है। जिन लोगों की संतान रेखा हल्की या टूटी हुई होती है उन्हें संतान प्राप्ति में देरी या समस्याएं हो सकती है। वहीं, जिन लोगों के हाथों की दोहरी रेखाएं होती है उन्हें जुड़वां बच्चे होने के संकेत होते हैं।

PunjabKesari Hast Rekha Shastra
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News