Hanuman Yantra: वास्तु के अनुसार घर में हनुमान यंत्र को रखने के क्या लाभ हैं

punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2024 - 07:18 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Hanuman Yantra: वास्तु शास्त्र के अनुसार, हनुमान यंत्र घर में रखने के बहुत सारे लाभ हैं। हनुमान जी को शक्ति, साहस और समर्पण का प्रतीक माना जाता है और उनका यंत्र घर में रखने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इसे किसी साफ और शांत स्थान पर रखें, जहां से घर के सभी सदस्य आसानी से इसे देख सकें और पूजा कर सकें। यदि इसे सही दिशा में और सही तरीके से स्थापित किया जाए तो हनुमान यंत्र का प्रभाव बेहद शुभ होता है और व्यक्ति को जीवन में सफलता, समृद्धि और शांति प्राप्त होती है। यहां कुछ प्रमुख लाभ दिए गए हैं:

PunjabKesari Hanuman Yantra

रोगों से छुटकारा: हनुमान यंत्र को घर में रखने से शारीरिक और मानसिक बीमारियों से राहत मिलती है। यह यंत्र नकारात्मक ऊर्जा को दूर करके स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है।

PunjabKesari Hanuman Yantra

व्यवसाय में सफलता: हनुमान यंत्र को व्यापारिक स्थान पर रखने से व्यापार में वृद्धि और समृद्धि आती है। यह यंत्र कामकाजी जीवन में सफलता के नए रास्ते खोलता है और कार्यों में आ रही रुकावटों को समाप्त करता है।

PunjabKesari Hanuman Yantra
नकारात्मक ऊर्जा से सुरक्षा: हनुमान यंत्र घर में रखने से घर में नकारात्मक ऊर्जा और वास्तु दोषों का प्रभाव कम होता है। यह यंत्र घर के वातावरण को शुद्ध करता है और हर प्रकार की बुरी नजर और बुरी ताकतों से रक्षा करता है।

PunjabKesari Hanuman Yantra

संकटों से मुक्ति: हनुमान जी की कृपा से जीवन में आने वाले संकट और परेशानियां दूर होती हैं। यंत्र का नियमित पूजन और ध्यान संकटों से मुक्ति दिलाने में सहायक होता है।

PunjabKesari Hanuman Yantra
मानसिक शांति: हनुमान यंत्र के प्रभाव से मानसिक शांति और स्थिरता मिलती है। यह चिंताओं को दूर करता है और व्यक्ति को सकारात्मक दृष्टिकोण रखने में मदद करता है।

PunjabKesari Hanuman Yantra

वृद्धि और समृद्धि: हनुमान यंत्र के प्रभाव से घर में समृद्धि और खुशहाली आती है। यह यंत्र आर्थिक स्थिति को सुधारता है और धन के आगमन के अवसरों को बढ़ाता है।

PunjabKesari Hanuman Yantra

शक्ति और साहस का संचार: हनुमान जी की उपासना से व्यक्ति को साहस और आत्मविश्वास मिलता है, जो जीवन में कठिन परिस्थितियों से पार पाने में सहायक होता है।

PunjabKesari Hanuman Yantra
कहां रखें हनुमान यंत्र: हनुमान यंत्र को घर के पूजा कक्ष में या उत्तर-पूर्व दिशा (ईशान कोण) में रखा जाना चाहिए।

PunjabKesari Hanuman Yantra

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News