Tuesday special: रात को सोने से पहले अवश्य करें ये काम, हनुमान जी दिखाएंगे चमत्कार

punjabkesari.in Tuesday, Apr 19, 2022 - 08:17 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Tuesday special: पवनपुत्र हनुमान जी को चमत्कारिक सफलता देने वाला देवता माना जाता है। श्री हनुमान जी की भक्ति करने वाले को बल, बुद्धि और विद्या सहज में ही प्राप्त हो जाती है। भूत-पिशाचादि भक्त के समीप नहीं आते। हनुमान जी जीवन के सभी क्लेशों को दूर कर देते हैं। शास्त्रों के मतानुसार यह अष्ट चिरंजीवी हैं। मंगलवार को हनुमान जी की पूजा और भक्ति का विशिष्ट दिवस माना गया है।

PunjabKesari Hanuman ji

Lord Hanuman 12 Names: हनुमान जी के बारह नामों की महिमा
राम भक्त, महाबल, महावीर हनुमान, बजरंगबली, शंकर सुमन, केसरी नंदन, अंजनी पुत्र, पवन सुत, अमित विक्रम, समेष्ट, लक्ष्मण, प्राण दाता प्रात:काल उठते ही जिस अवस्था में हैं, इन बारह नामों को ग्यारह बार लेने वाला व्यक्ति दीर्घायु होता है। 

PunjabKesari Hanuman ji
Hanuman ji 12 names benefits: नित्य नियम के समय नाम लेने वाला व्यक्ति पारिवारिक सुखों से तृप्त होता है। 

PunjabKesari Hanuman ji
रात्रि को सोते समय नाम लेने वाला व्यक्ति शत्रुजीत होता है। 

PunjabKesari Hanuman ji
उपरोक्त समय के अलावा इन बारह नामों का निरंतर जाप करने वाले व्यक्ति की श्री हनुमान जी महाराज दसों दिशाओं से एवं आकाश-पाताल से रक्षा करते हैं। यात्रा के समय एवं न्यायालय में पड़े विवाद के लिए बारह नाम अपना चमत्कार दिखाएंगे।

PunjabKesari Hanuman ji
लाल स्याही से मंगलवार को भोज पत्र पर ये बारह नाम लिखकर मंगलवार के ही दिन ताबीज बांधने से कभी सिरदर्द नहीं होगा। गले या बाजू में ताम्बे का ताबीज ज्यादा उत्तम है।

PunjabKesari Hanuman ji


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News