Mangalwar: आज करें महाउपाय, ब्रह्मांड का कोई ऐसा काम नहीं जो संभव नहीं होगा

punjabkesari.in Tuesday, Sep 20, 2022 - 07:33 AM (IST)

 शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Mangalwar Ke Upay: यदि आपकी जन्म कुंडली में किसी भी प्रकार के ग्रह दोष हों तो हनुमान जी की उपासना करना हितकर रहेगा। शास्त्रों में ऐसा वर्णन आता है की शनि, राहू और केतु ग्रह को शांत करने के लिए हनुमान जी को प्रसन्न करना चाहिए। पौराणिक कथाओं के अनुसार हनुमान जी ने शनिदेव का घमंड तोड़ा था तब शनिदेव ने हनुमान जी को वचन दिया था की उनके भक्तों को वो कभी पीड़ा नहीं देंगे। हनुमान जी ने राहू केतु का भी ग्रास किया था। अतः सभी क्रूर ग्रह हनुमान जी के आगे कभी टिक नहीं सकते।

PunjabKesari Hanuman ji

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

PunjabKesari Hanuman ji
मंगलवार को करें ये महाउपाय, ब्रह्मांड का कोई ऐसा काम नहीं जो संभव नहीं होगा-

नीले कपड़े में तिल बांधकर हनुमान जी के मंदिर में चढ़ाएं।

बूंदी के लड्डू पर 4 लौंग लगाकर हनुमान जी को अर्पित करें।

सरसों के तेल में नील मिलाकर हनुमान जी के चित्र के आगे दीपक जलाएं।

हनुमान जी के चित्र अथवा मूर्ती पर नीले फूलों की माला चढ़ाएं।

PunjabKesari Hanuman ji
पान के पत्ते पर कत्था लगाकर हनुमान जी को अर्पित करें।

हनुमान जी के मंदिर में लौकी चढ़ाएं।

हनुमान मंदिर में कम्बल दान करें।

हनुमान जी की मूर्ति पर जनयु (यज्ञोपवीत) चढ़ाएं।

दूध में शहद मिलाकर हनुमान जी के चित्र पर भोग लगाएं।

PunjabKesari Hanuman ji
हनुमान जी के मंदिर में 7 केले चढ़ाएं।

शनि दोष निवारणार्थ शनिवार के दिन पीपल के नीचे उत्तराभिमुख होकर तेल का दीपक जला कर मध्यकाल में 11 पाठ हनुमान चालीसा करें।

मंगल दोष निवारणार्थ मंगलवार का व्रत रखें एवं मंगलवार तथा शनिवार को हनुमान जी को गुड़ चने का भोग चढ़ाएं।

राहू-केतु बाधा निवारणार्थ हनुमान जी को चोला चढ़ाएं (21 मंगलवार तक), नारियल व ध्वजा भेंट करें तथा बजरंग बाण का नित्य पाठ करें।

PunjabKesari Hanuman ji

टोने-टोटकों के दुष्प्रभावों के शमनार्थ नित्य हनुमान जी के मंत्र ॐ हं हनुमते नम: की 3 माला का जप लाल चंदन की माला से करें।

काला जादू या भूत प्रेत बाधा निवारणार्थ नित्य पंचमुखी हनुमान जी की पूजा करें और उक्त मंत्र का जाप मध्याह्न काल में लाल आसन पर बैठकर उत्तराभिमुख होकर करें।

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News