Gyanvapi Mosque: ज्ञानवापी मस्जिद में पानी की टंकी की सफाई का काम हुआ पूरा

punjabkesari.in Sunday, Jan 21, 2024 - 08:40 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

वाराणसी (प.स.): वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने में बनी टंकी की सफाई का काम जिलाधिकारी की देखरेख में शनिवार को पूरा हो गया। इस दौरान परिसर और उसके आसपास बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सी.आर.पी.एफ.) के जवान मौजूद थे। उच्चतम न्यायालय द्वारा ज्ञानवापी मस्जिद में पानी की टंकी को साफ करने की अनुमति दिये जाने के बाद जिला प्रशासन ने शनिवार को सफाई का काम शुरू किया। 

हिन्दू पक्ष के अधिवक्ता सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि उच्‍चतम न्‍यायालय के आदेश के बाद शनिवार सुबह करीब सवा 9 बजे जिलाधिकारी एस राजलिंगम के देखरेख में टंकी की सफाई का काम शुरू हुआ, जो करीब ढ़ाई घण्टे तक चला।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News