Guruwar Ke Upay: गुरुवार की रात कर लें ये 3 महाउपाय, जो चाहोगे वो मिलेगा
punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 12:50 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Guruwar Ke Upay: गुरुवार श्री हरि विष्णु और बृहस्पति देव का दिन है। ऐसा माना जाता है कि जिस भी व्यक्ति पर भगवान विष्णु मेहरबान होते हैं, उसको जीवन में कभी निराशा का मुंह नहीं देखना पड़ता है और हर मोड़ पर उसे भाग्य का साथ मिलता है। यदि आप भी विष्णु जी को प्रसन्न करना चाहते हैं या फिर अपने जीवन की तमाम परेशानियों को खत्म करना चाहते हैं तो शास्त्रों में गुरुवार के दिन रात के समय करने वाले कुछ दुर्लभ उपाय बताए गए हैं, जो आपके जीवन को तमाम सुखों से भर देते हैं। तो आइए जानते हैं उन उपायों के बारे में-
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि किसी व्यक्ति की शादी में अड़चनें आ रही है, बात बनते बनते रूक जाती है तो ऐसे में गुरुवार को गोधूलि बेला में यानि कि शाम के समय लक्ष्मी नारायण की ऐसी तस्वीर की पूजा करें। जिसमें देवी लक्ष्मी श्री हरि विष्णु को वरमाला पहना रही हों। फिर पूजा के दौरान उन्हें हल्दी चढ़ाएं और इससे माथे पर तिलक करें। बता दें कि आपको ये उपाय 11 गुरुवार तक लगातार करना है। मान्यता है इस उपाय को करने से आपके जल्द ही विवाह के योग बनते हैं और जो भी शादी से जुड़ी परेशानियां आ रही है वो दूर हो जाएंगी।
दूसरे उपाय के तौर पर आपको बता दें कि यदि आपके घर की बरकत चली गई है। तो ऐसे में प्रत्येक गुरुवार के दिन तुलसी से जुड़ा ये उपाय जरूर करें। इसके लिए आपको करना ये है कि गुरुवार के दिन सूर्यास्त के बाद तुलसी के समक्ष घी का दीपक अवश्य जलाएं और दीपक जलाते समय 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय' मंत्र का जाप करते रहे। बता दें कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस उपाय को करने से घर की दरिद्रता दूर होती है और घर में धन-संपदा आती है।
गुरुवार को केसर का किसी भी रूप में प्रयोग आपकी ग्रह दशा को शुभ बनाने के लिए बहुत ही उत्तम माना जाता है। इसके लिए आपको गुरुवार की रात को सोने से पहले दूध में केसर डालकर उसका प्रयोग करें। आप यह भी कर सकते हैं कि दूध और केसर की खीर बनाकर पहले भगवान विष्णु को भोग लगाएं और फिर पूरे परिवार के साथ मिलकर खाएं। यह उपाय आपके घर के लोगों के बीच में प्यार को बढ़ाता है और सुख-समृद्धि में वृद्धि करता है।
इसके अलावा गुरुवार को सूर्यास्त के बाद पीपल के पेड़ के नीचे तिल के तेल का दीया जलाएं और उसमें 1 रुपये का सिक्का डाल दें। इसके बाद पीपल की 11 बार परिक्रमा लगाते हुए इस मंत्र का जाप करें ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नमः। मान्यता है कि इस उपाय को करने से घर में संपन्नता आती है।