बगदाद में श्री गुरु नानक देव जी से संबंधित गुरुद्वारे की सेवा-संभाल के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखेगी शिरोमणि कमेटी
punjabkesari.in Saturday, Jul 29, 2023 - 07:45 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
अमृतसर (दीपक): ईराक के बगदाद में स्थित श्री गुरु नानक देव जी से संबंधित गुरुद्वारा साहिब के पुनर्निर्माण के लिए शिरोमणि कमेटी की ओर से केंद्र सरकार को पत्र लिखा जाएगा। शिरोमणि कमेटी के महासचिव भाई गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने बताया कि गत दिनों ‘मिशन बाबा नानक बगदाद’ नामक संस्था के प्रधान हरजीत सिंह सोढी और गुरु साहिब के श्रद्धालु सुराज सहीद भवाल ने अमृतसर आकर शिरोमणि कमेटी के समक्ष यह इच्छा व्यक्त की कि बगदाद में स्थित श्री गुरु नानक देव जी के गुरुद्वारा साहिब की सेवा शिरोमणि कमेटी की ओर से करवाई जाए। इसके लिए भारत सरकार के विदेश मंत्रालय को आवश्यक लिखित विवरण दिया जाए।
भाई ग्रेवाल ने कहा कि ऐतिहासिक संदर्भों के अनुसार अपनी उदासी के दौरान श्री गुरु नानक देव जी बगदाद गए थे जहां उनकी याद में यह गुरुद्वारा साहिब स्थित है। बीते समय ईराक में हालात बिगड़ने के कारण जंग के दौरान गुरुद्वारा साहिब की इमारत को भी नुक्सान पहुंचा था। उन्होंने कहा कि इस गुरुद्वारा साहिब की आवश्यक सेवा संबंधी शिरोमणि कमेटी के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी से विचार-विमर्श करके भारत सरकार को पत्र लिखा जाएगा।
उन्होंने कहा कि मिशन बाबा नानक बगदाद संस्था के प्रतिनिधियों की ओर से गुरु साहिब की याद में स्थित गुरुद्वारा साहिब की सेवा के लिए व्यक्त की गई इच्छा का शिरोमणि कमेटी सम्मान करती है परंतु सिख संस्था उचित निर्णय लेकर प्रक्रिया आगे बढ़ाएगी।