Guru Nanak Jayanti: श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर सिख श्रद्धालुओं को वीजे न देने पर धामी ने जताया एतराज

punjabkesari.in Friday, Nov 24, 2023 - 08:12 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

अमृतसर (दीपक): श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर पाकिस्तान जाने वाले सिख जत्थे के बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को वीजे न देने पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान एडवोकेट हरजिन्द्र सिंह धामी ने कड़ा एतराज जताया है। 

उन्होंने कहा कि शिरोमणि कमेटी की ओर से 1684 श्रद्धालुओं के पासपोर्ट दिल्ली स्थित पाकिस्तान दूतावास को भेजे गए थे, जिनमें 788 को वीजा न देना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। दुख की बात यह है कि इस बार 50 प्रतिशत के लगभग श्रद्धालुओं के वीजे काटकर भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देशों की सरकारों को इसकी ओर विशेष तौर पर ध्यान देना चाहिए। 

धामी ने कहा कि पाकिस्तान के दौरे दौरान उन्होंने यह मामला भी उठाया था, जिसके दौरान पाकिस्तान के संबंधित अधिकारियों विश्वास दिलाया था कि वे इस पर ईमानदारी से कार्य करेंगे। इस मामले को लेकर जल्दी ही दिल्ली स्थित पाकिस्तान दूतावास के अधिकारियों को मिलने के लिए प्रतिनिधिमंडल भी भेजा जाएगा। धामी ने गत दिन गुरुद्वारा अकाल बुंगा साहिब यादगरी नवाब कपूर सिंह छावनी निहंग सिंहों सुल्तानपुर लोधी में हुए टकराव की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। उन्होंने संबंधित जत्थेबंदियों को अपील की है कि वे मामले को मिलकर सुलझाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News