Budhwar Ke Upay: गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए बुधवार के दिन जरूर करें यह उपाय

punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 07:22 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Budhwar Ke Upay: सनातन धर्म में हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होता है। बुधवार का दिन भगवान गणेश जी की पूजा के लिए बहुत खास और शुभ माना जाता है। गणेश जी के अलावा यह दिन ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह से भी जुड़ा है। माना जाता है कि इस दिन गणेश जी की पूरे विधि-विधान के साथ पूजा करने से जीवन की सभी परेशानियों से छुटकारा मिलता है। साथ ही सुख, समृद्धि एवं आय में वृद्धि होती है। बुधवार के दिन विशेष उपाय भी किए जाते हैं। इन उपायों को करने से साधक को शुभ फलों की प्राप्ति होती है। तो आइए जानते हैं बुधवार के उपायों के बारे में-

PunjabKesari Budhwar Ke Upay

Budhwar Ke Upay बुधवार के उपाय

सुख-समृद्धि पाने के उपाय
बुधवार के दिन भगवान गणेश को दूर्वा और लड्डू चढ़ाएं और उनके मंत्रों का जाप करें। माना जाता है कि ऐसा करने से गणेश जी प्रसन्न होकर सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं। साथ ही मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है।

PunjabKesari Budhwar Ke Upay

वैवाहिक जीवन में खुशहाली
बुधवार के दिन गणपति जी को सिंदूर का तिलक लगाएं और उनके समक्ष घी का दीपक जलाएं। माना जाता है कि इस उपाय को करने सौभाग्य की प्राप्ति होती है और वैवाहिक जीवन में खुशहाली बनी रहती है।

मिलेगी कर्ज से मुक्ति
बुधवार के दिन भगवान गणेश को पूजा के समय गुड़ से मिश्रित मालपुएं अर्पित करें। ऐसा माना जाता है कि इस उपाय को करने से कर्ज से मुक्ति मिलती है। साथ ही जीवन में से नकारात्मक शक्तियां समाप्त हो जाती है।

PunjabKesari Budhwar Ke Upay


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News