Maha Kumbh 2025: 59.24 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई डुबकी
punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2025 - 07:37 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_07_37_087776618mahakumbh2025.jpg)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
महाकुंभ नगर/लखनऊ (इंट, नासिर): 13 जनवरी को महाकुंभ 2025 का आगाज हुआ था और यह 26 फरवरी महाशिवरात्रि तक चलने वाला है। कुंभ मेले में दुनियाभर से श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं। प्रयागराज महाकुंभ में आज दोपहर 59.24 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। संगम में अब तक 39 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। संगम पर मुस्लिम बच्चे ने बांसुरी से ‘राम आएंगे’ की धुन बजाकर लोगों का मन मोह लिया।
उधर, अखाड़े के साधु-संत कैंप में अपने सामान की पैकिंग कर रहे हैं। 2 दिन बाद यानी 7 फरवरी को अखाड़े काशी और हरिद्वार के लिए रवाना होंगे। पूजा कर धर्म ध्वजा उतारी जाएगी।