इन तारीखों में करेंगे गृह प्रवेश, तो खुशियां साथ लेकर आएंगी लक्ष्मी

punjabkesari.in Tuesday, Apr 30, 2019 - 05:47 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
हिंदू धर्म में हर काम को करने से पहले शुभ मुहूर्त देखा जाता है। ऐसा कोई काम नहीं जो बिना मुहूर्त देखे संपन्न किया जाए। ज्योतिष के अनुसार अगर शुभ मुहूर्त देखकर काम की शुरूआत की जाए तो काम का दोगुना फल मिलता है। तो अगर आप भी अगले महीने यानि मई के महीने में कोई शुभ काम या खासतौर पर नए घर में प्रवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो बिना मुहूर्त देखें ऐसा कोई कदम न उठाएं। क्योंकि शास्त्रों में विशेष तौर पर कहा गया है गृह प्रवेश के समय शुभ मुहूर्त का होना अधिक अवाश्यक है वरना घर परिवार व परिवार के लोगों को फलता नहीं है। तो आइए आपको बता देते हैं कि मई महीने की किस-किस तिथि को आप नए घर में कदम रख सकते हैं।
PunjabKesari, Devi Lakshmi, Lakshmi Mata, Mahalakshmi, Akshya Tritya, अक्षय तृतीया
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अक्षय तृतीया का दिन घर प्रवेश के लिए सबसे उत्तम माना जाता है। मान्यता है कि इसके साथ यानि अक्षय तृतीया के साथ आगे बताई जाने वाले तिथियों के दिन गृह प्रवेश करने से घर में सदैव मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी।

घर में हमेशा खुशहाली, सुख-शांति के आगमन के लिए, बुरी नज़र से बचाने के लिए इस दिन करें गृह प्रवेश-
PunjabKesari, गृह प्रवेश, Griha Parvesha, नए घर में प्रवेश
मई 2019:
गृहप्रवेश के शुभ मुहूर्त-

2 मई दिन गुरुवार त्रयोदशी तिथि उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र।

6 मई दिन सोमवार द्वितीया तिथि रोहिणी नक्षत्र ।

7 मई दिन अक्षय तृतीया तिथि। इस दिन में पूरे दिन बिना किसी शुभ मुहूर्त देखे गृह प्रवेश कर सकते हैं। कहते हैं इस दिन नए घर में जाने से लक्ष्मी और विघ्नहर्ता श्री गणेश की कृपा हमेशा बनी रहती है।

10 मई दिन शुक्रवार षष्ठी तिथि पुनर्वसु नक्षत्र ।

11 मई दिन शनिवार सप्तमी तिथि पुष्य नक्षत्र ।

16 मई दिन गुरुवार त्रयोदशी तिथि चित्रा नक्षत्र ।
PunjabKesari, Devi Lakshmi, Lakshmi Mata, Mahalakshmi, Akshya Tritya, अक्षय तृतीया
18 मई दिन शनिवार पूर्णिमा तिथि विशाखा नक्षत्र ।

23 मई दिन गुरुवार पंचमी तिथि उत्तराषाढ़ा नक्षत्र ।

25 मई दिन शनिवार सप्तमी तिथि श्रवण नक्षत्र ।

29 मई दिन बुधवार दशमी तिथि उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र ।

30 मई दिन गुरुवार एकादशी तिथि रेवती नक्षत्र ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News