मंगलवार का गुडलक- इस स्वरूप का पूजन करेगा Tension free

punjabkesari.in Tuesday, Apr 10, 2018 - 07:06 AM (IST)

दिनांक 10.04.18 को वैसाख कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि श्रवण नक्षत्र, वाणिज्यीकरण और साध्य योग है। मंगलवार के दिन चंद्रमा का नक्षत्र श्रवण महादेव के रुद्रावतार को समर्पित है तथा मंगलवार हनुमान जी का वार है। इसी कारण आज रुद्रावतार हनुमान के पंचमुखी स्वरूप के निमित्त पूजन, व्रत व उपाय श्रेष्ठ रहेगा। हनुमान जी एकादश रुद्र अवतार हैं अर्थात वे भगवान शंकर के ग्यारहवें अवतार माने गए हैं। 


रामचरितमानस के अनुसार राम-लक्ष्मण वध के लिए अहिरावण ने भवानी के अनुष्ठान में पांच दीपक जलाए थे। इन पांचों दीपक को एक साथ बुझाने पर अहिरावन का वध हो सकता था, इसी कारण हनुमान जी ने पंचमुखी रूप धरा। पंचमुखी हनुमान जी का हर मुख त्रिनेत्रधारी है, इनके दस भुजाओं में विभिन्न अस्त्र-शस्त्र हैं व एक हाथ वरदान देता है। उत्तर दिशा में वराह मुख, दक्षिण दिशा में नरसिंह मुख, पश्चिम में गरुड़ मुख, आकाश की तरफ हयग्रीव मुख एवं पूर्व दिशा में हनुमान मुख। इस रूप को धरकर उन्होंने वे पांचों दीप बुझाए व अहिरावण का वध कर राम लक्ष्मण को उससे मुक्त किया। पंचमुखी हनुमान के पूर्वमुखी वानर मुख से समस्त शत्रुओं का नाश होता है। पश्चिममुखी गरुड़ मुख विघ्न-बाधा निवारक माना जाता है। उत्तर दिशा के वराह मुख से आयु, यश व बल प्राप्त होता है। दक्षिण दिशा के नृसिंह मुख से भय, चिंता व परेशानी दूर होती है। ऊर्ध्व दिशा के अश्व मुख से कष्ट में पडे भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती है। पंचमुखी हनुमान के पूजन से संकटों का नाश होता है, जीवन से अमंगल, कष्ट, बाधाओं, संकटों का नाश होता है।


विशेष पूजन विधि: घर की दक्षिण दिशा में पंचमुखी हनुमान जी का चित्र स्थापित करके उसका विधिवत पंचोपचार पूजन करें। तांबे के दिए में तेल का दीप जलाएं, गूगल धूप करें, लाल फूल चढ़ाएं। सिंदूर चढ़ाएं। गुड़ का भोग लगाएं तथा लाल चंदन की माला से इस विशेष मंत्र का 1 माला जाप करें। पूजन के बाद गुड़ को जल प्रवाह करें।
पूजन मुहूर्त: शाम 17:16 से शाम 17:45 तक।
पूजन मंत्र: ॐ हरि मर्कट मर्कटाय स्वाहा॥


शुभ मुहूर्त: 
शुभ वेला -
शाम 15:00 से शाम 16:30 तक। 
अमृत वेला - दिन 12:00 से दिन 13:30 तक।
गुलिक काल - दिन 13:30 से दिन 15:00 तक। 
अभिजीत मुहूर्त: दिन 11:36 से दिन 12:24 तक।


अशुभ मुहूर्त:
राहु काल -
शाम 15:00 से शाम 16:30 तक। 
वार वेला - सुबह 07:30 से सुबह 09:00 तक।
काल वेला - दिन 13:30 से दिन 15:00 तक।
यमगंड काल - सुबह 09:00 से सुबह 10:30 तक।


यात्रा मुहूर्त: आज दिशाशूल उत्तर व राहुकाल वास पश्चिम में है। अतः उत्तर व पश्चिम दिशा की यात्रा टालें।


लकी मंत्र: ॐ भीमाय नमः॥


आज का लकी-अनलकी 
लकी कलर:
लाल।
अनलकी कलर: भूरा।
लकी दिशा: दक्षिण।
अनलकी दिशा: उत्तर।


आज के स्पेशल उपाय
हेल्थ:
हनुमान जी पर चढ़े शहद का सेवन करें।
एजुकेशन: मंदिर में हनुमान चालीसा भेंट करें।
वेल्थ: तिजोरी पर सिंदूर से "रामधन" लिखें। 
प्रॉफ़ेशन: लाल रंग का रुमाल जेब में रखें। 
लव: बायीं कलाई पर मौली बांधें।
मैरिज: किसी महिला भिखारी को गुड़ दान करें। 
फॅमिली: धार के बीच में चमेली के तेल का दीपक जलाएं।

आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Aacharya Kamal Nandlal

Recommended News

Related News