Golden Temple of South India: दक्षिण भारत का स्वर्ण मंदिर, 1500 किलो सोने से किया गया है इसका निर्माण
punjabkesari.in Monday, Oct 10, 2022 - 09:06 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
नई दिल्ली (इंट): अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के बारे में तो आप जानते ही होंगे, जिसके बाहरी हिस्से को सोने से बनाया गया है। इसीलिए इसे स्वर्ण मंदिर कहा जाता है लेकिन आज हम आपको दक्षिण भारत के एक मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे दक्षिण का स्वर्ण मंदिर कहा जाता है। इस मंदिर का नाम श्रीपुरम है जिसे बनाने के लिए 1500 किलोग्राम शुद्ध सोने का इस्तेमाल किया गया है।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
Temple made of gold in south india: दरअसल, तमिलनाडु के वेल्लोर में देवी महालक्ष्मी का एक मंदिर है। यह मंदिर थिरुमलाई कोडी में स्थित है। इस मंदिर को श्रीपुरम मंदिर या श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। इस मंदिर का निर्माण 100 एकड़ जमीन पर किया गया है। इस मंदिर के चारों तरफ हरियाली है जो मंदिर को और भी आकर्षित बनाती है।