Ganga Saptami: इस दिन मनाई जाएगी गंगा सप्तमी, जानें शुभ मुहूर्त और शुभ योग
punjabkesari.in Monday, Apr 28, 2025 - 01:38 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Ganga Saptami 2025: सनातन धर्म में गंगा सप्तमी के पर्व को बहुत शुभ और खास माना जाता है। यह पर्व हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को मनाया जाता है। माना जाता है कि इस दिन मां गंगा का स्वर्ग लोक से धरती पर प्रकट हुई थी। इस साल गंगा सप्तमी का पर्व 3 मई शनिवार को मनाई जाएगी। मान्यता है कि इस शुभ अवसर पर गंगा नदी में स्नान करने और पूरे विधि-विधान के साथ मां गंगा की पूजा करने से सभी पापों का नाश हो जाता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। तो आइए जानते हैं गंगा सप्तमी के शुभ मुहूर्त और शुभ योग के बारे में-
Ganga Saptami Shubh Muhurat गंगा सप्तमी शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि 03 मई को सुबह 07 बजकर 51 मिनट पर शुरू होगी और इसका समापन 04 मई को सुबह 04 बजकर 18 मिनट पर होगा। उदया तिथि के अनुसार, गंगा सप्तमी 03 मी को मनाई जाएगी।
गंगा स्नान मुहूर्त- सुबह 10 बजकर 58 मिनट से लेकर दोपहर 01 बजकर 38 मिनट तक है।
Ganga Saptami Shubh Yoga गंगा सप्तमी शुभ योग
गंगा सप्तमी के दिन त्रिपुष्कर, रवि और शिव वास योग बन रहा है। माना जाता है कि इन योग में भगवान शिव और मां गंगा की पूजा करने से व्यक्ति को मनचाही मुराद मिलती है और आरोग्य जीवन का वरदान मिलता है। इसके साथ ही गंगा सप्तमी के दिन पुनर्वसु और पुष्य नक्षत्र का भी संयोग बन रहा है।