Ganesh Utsav 2022: घर में कर रहे हैं गणपति का Welcome, तो ये काम करने न भूलें

punjabkesari.in Thursday, Sep 01, 2022 - 02:05 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
बीते दिन देश में भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी के दिन गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया गया। सके साथ ही 10 दिवसीय गणेश उत्सव की शुरुआत हो गई है। बता दें इस दौरान लोग अपने घर में बप्पा का आगमन करवाते हैं, तथा पूरे गणेशोत्सव के दौरान इन्हें घर में रखकर भक्ति भाव से इनकी खूब सेवा करते हैं। यूं तो ये त्यौहार मुख्य रूप से महाराष्ट्र का माना जाता है परंतु वर्तमान समय में देशभर के विभिन्न हिस्सों में इसे बेहद धूम धाम से मनाया जाने लगा है। 
PunjabKesari Ganesh Utsav, Ganesh Utsav 2022, Ganesh Ji, Lord Ganesha, Ganesh Utsav 10 Days, 10 Days Ganesh Utsav, Ganesh ji Upay, Upay Related to Lord Ganesha, Ganesh Utsav Remedies, Remedies Related to Ganesh ji, Dharm

धार्मिक मान्यता है कि गणेश उत्सव के पूरे 10 दिन बप्पा को प्रसन्न करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। कोई गणपति जी को प्रसन्न करने के लिए घर पर मोदक तैयार करता है तो कोई उनकी अच्छी खातिरदारी के लिए तरह तरह के प्रयास करता है। ये सब करते समय प्रत्येक व्यक्ति के मन में यही कामना होती है कि गणपति बप्पा उनके घर में 10 निवास करें और उनके जीवन को ढेरों-खुशियां व सुख-समृद्धि से भर दें। 

तो अगर आपके घर में बप्पा विराजमान है तो बता दें हम आपको बप्पा को प्रसन्न करने के कुछ खास उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाने से न केवल विघ्नहर्ता गणेश प्रसन्न होते हैं बल्कि अपने भक्तों के जीवन से तमाम विघ्नों को दूर कर उनके कृपा के पात्र बनते हैं, इस के परिणाम स्वरूप भक्त अपने जीवन में सुख के साथ समृद्धि प्राप्त करते हैं। तो आइए जानते हैं क्या है ये चमत्कारी उपाय, जिन्हें अपनाकर आप भी लाभ उठा सकते हैं- 
PunjabKesari Ganesh Utsav, Ganesh Utsav 2022, Ganesh Ji, Lord Ganesha, Ganesh Utsav 10 Days, 10 Days Ganesh Utsav, Ganesh ji Upay, Upay Related to Lord Ganesha, Ganesh Utsav Remedies, Remedies Related to Ganesh ji, Dharm

भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को श्रीगणेश का प्राकट्य दिवस के रूप में मनाया जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन कुछ विशेष उपाय किए जाएं तो भगवान श्रीगणेश अपने भक्तों पर प्रसन्न होकर उनकी हर मनोकामना पूरी करते हैं।

ऐसे में गणेश चतुर्थी पर गणेश प्रतिमा का शुद्ध पानी से अभिषेक करना चाहिए। साथ में गणपति अथर्व शीर्ष का पाठ भी करें। बाद में मावे के लड्डुओं का भोग लगाकर भक्तों में बांट दें।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं । अपनी जन्म तिथि अपने नाम , जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें

PunjabKesari

भगवान गणपति को मीठा बहुत पसंद है। गजानन खाने के बेहद शौकीन हैं। उन्हें कई तरह की मिठाइयां पसंद हैं। इसमें मोदक, बेसन के लड्डू, मोतीचूर के लड्डू, गुड़ और नारियल से बनी चीजें उन्हें प्रसाद या भोग में चढ़ाई जाती हैं। गणेश जी को मोदक काफी पसंद होने की वजह से मोदक का प्रसाद जरूर चढ़ाया जाता है। 

मोदक चावल के आटे, गुड़ और नारियल से बनाया जाता है। गणपति को मोदक या लड्डू चढ़ाने से ऐसी मान्यता है कि अमुक व्यक्ति को कर्ज से मुक्ति मिलती है और उसके घर में समृद्धि आती है। इस उपाय को आप किसी भी बुधवार को भी कर सकते हैं।
PunjabKesari Ganesh Utsav, Ganesh Utsav 2022, Ganesh Ji, Lord Ganesha, Ganesh Utsav 10 Days, 10 Days Ganesh Utsav, Ganesh ji Upay, Upay Related to Lord Ganesha, Ganesh Utsav Remedies, Remedies Related to Ganesh ji, Dharm
गणेश जी को प्रसन्न करने का यह सबसे सरल तरीका है। हर दिन सुबह स्नान पूजा करके गणेश जी को गिन कर पांच दूर्वा यानी हरी घास अर्पित करें। दुर्वा गणेश जी के मस्तक पर रखना चाहिए। चरणों में दुर्वा नहीं बिल्कुल नहीं रखें। दुर्वा अर्पित करते हुए मंत्र बोलें - इदं दुर्वादलं ऊं गं गणपतये नमः।

अगर आपको धन की इच्छा है, तो इसके लिए आप चतुर्थी के दिन सुबह नहाने के बाद भगवान श्रीगणेश को शुद्ध घी और गुड़ का भोग लगाएं। बाद में ये घी व गुड़ गाय को खिला दें। ये उपाय करने से धन संबंधी समस्या से मुक्ति मिल जाती है।

यदि बिटिया का विवाह नहीं हो पा रहा है, तो गणेश चतुर्थी पर विवाह की कामना से भगवान श्रीगणेश को मालपुए का भोग लगाएं व व्रत रखें। शीघ्र ही उसके विवाह के योग बन सकते हैं।

अगर आपके जीवन में बहुत परेशानियां हैं, तो आप गणेश चतुर्थी के दिन हाथी को हरा चारा खिलाएं और गणेश जी के मंदिर जाकर भगवान श्रीगणेश से परेशानियों का निदान करने के लिए प्रार्थना करें। 
PunjabKesari Ganesh Utsav, Ganesh Utsav 2022, Ganesh Ji, Lord Ganesha, Ganesh Utsav 10 Days, 10 Days Ganesh Utsav, Ganesh ji Upay, Upay Related to Lord Ganesha, Ganesh Utsav Remedies, Remedies Related to Ganesh ji, Dharm


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jyoti

Recommended News

Related News