श्री गणेश चतुर्थी कल: पैसों की किल्लत से जूझ रहे हैं तो करें ये उपाय

punjabkesari.in Friday, Dec 16, 2016 - 10:49 AM (IST)

हिंदू पंचांग का अनुसरण करने वाले हर माह कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए व्रत करते हैं। इसे गणेश चतुर्थी व्रत कहते हैं। 17 दिसम्बर को मासिक श्री गणेश चतुर्थी व्रत है। ये दिन संकटहर्ता मंगलकर्ता को प्रसन्न करने के लिए सर्वोत्तम है।


दरिद्रता दूर करने के लिए करें सरल उपाय
यदि अत्यधिक ऋण हो गया हो और उसे चुकाने में समस्या आ रही हो तो बप्पा की आराधना-उपासना करने से ऋण चुकाने में सहायता मिलती है। 


गणेश चतुर्थी के दिन स्नान कर सफेद कपड़े पहन कर पूर्व दिशा में मुंह करके बैठें। सामने लकड़ी की चौकी पर सफेद कपड़ा बिछाकर उस पर अक्षत यानी चावल पर श्वेतार्क गणपति की स्थापना करें। गणपति की कुंकुम, चावल व मौली से पूजा करें व धूप-दीप करें। साथ गणपति को सिंदूर चढ़ाएं। इसके बाद मूंगे की माला से नीचे लिखे मंत्र की 5 माला जाप करें।


ऊँ नमो विघ्नहराय गं गणपतये नम:


पूजा के बाद गणपति और मूंगे की माला लाल कपड़े की पोटली में बांध गणपति मंदिर में गणेश जी के चरणों में रख कर लौटें। यह उपाय करने से ऋण से जुड़ी परेशानियां तो दूर हो सकती हैं साथ ही आर्थिक तंगी और दरिद्रता से छुटकारा मिल सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News