इस दिन न खरीदें फर्नीचर-लकड़ी, वर्ना होगा नुकसान

punjabkesari.in Monday, Dec 19, 2016 - 10:43 AM (IST)

घर-कार्य स्थान की साज-सज्जा में फर्नीचर की अहम भूमिका होती है। घर में फर्नीचर-लकड़ी लाने से पहले सोच-विचार करें, फिर उसे खरीदें अन्यथा नुकसान का सामना करना पड़ेगा। वास्तु शास्त्रियों द्वारा बताए गए टिप्स का रखें ध्यान


* मंगलवार, शनिवार और अमावस्या के दिन फर्नीचर नहीं खरीदना चाहिए।

 

* शुभ मुहूर्त देखकर फर्नीचर खरीदें।

 

* घर पर फर्नीचर बनवाना हो तो मुहूर्त के अनुसार घर पर लकड़ी लाएं।

 

* फर्नीचर खरीदने से पूर्व लकड़ी का ठीक से जायजा लें। सकारात्मक पेड़ की लकड़ी शुभ प्रभाव देती है, वहीं नकारात्मक पेड़ की लकड़ी अशुभता का संचार करती है।

 

* आर्थिक नुकसान से बचने के लिए हल्का फर्नीचर उत्तर और पूर्व दिशा में सजाएं, भारी भरकम फर्नीचर दक्षिण और पश्चिम दिशा में रखें।


* हल्के रंग का फर्नीचर घर में पॉजिटिव एनर्जी का कारक बनता है, गहरे रंग का  फर्नीचर नैगेटिव।


* कमरे की छत से टकराता फर्नीचर अशुभ होता है। 


* फर्नीचर के नुकीले किनारे खतरनाक होने के साथ-साथ निषेधात्मक होते हैं।


*  कार्यालय या दफ्तर में स्टील के फर्नीचर का इस्तेमाल करने से मुनाफे के योग बने रहते हैं। व्यापार में तरक्की होती है।


* कॉर्नर्स वाले फर्नीचर का जहां तक संभव हो इस्तेमाल न करें। ये अच्छा नहीं मान जाता।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News